• img-fluid

    तीन पलटी खाई कार, पुलिस चौकी में घुसी मंडी एएसआई की मौत, दो घायल

  • December 27, 2020

    • अवैध उतखनन कारोबारियों की धरपकड़ के लिए बैठी थी चार सदस्य टीम

    भोपाल। रायसेन रोड स्थित बिलखिरिया चौकी में बैठे कृषि उपज मंडी के सहायक उप निरीक्षक की बीती रात दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल एक तेज रफ्तार कार ब्रेकर पर अनिंत्रित होने के बाद में तीन पलटी खाई और डिवाइडर की दूसरी तरफ बनी चौकी में जा घुसी। जहां मंडी के एएसआई सहित,एक वनकर्मी,बिलखिरिया थाने के एक एएसआई और माइनिंग का एक कर्मचारी बैठा था। सभी कलेक्टर के आदेश पर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पाइंट लगाकर संयुक्त चेकिंग कर रहे थे। हादसे में कार की चपेट में आने से दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार कृषि उपज मंडी करोंद में 59 वर्षीय एएसआई राजेंद्र सिंह पदस्थ हैं और ओबेदउल्लागंज के निवासी हैं। कलेक्टर अविनाश लावन्य ने इन दिनों शहर में अैवध उत्खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसके तहत उन्होंने वन अमले,माइनिंग,पुलिस और मंडी बोर्ड के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें बनाई हैं। सभी टीमें शहर के तमाम आउटरों पर चैकिंग का काम करती हैं। बीती रात राजेंद्र सिंह की ड्यूटी बिलखिरिया स्थित चौकी में थी। जहां उनके साथ में बिखिरिया थाने के एएसआई बीपी सिंह, एक माइनिंग अधिकारी तथा एक अधिकारी व उनका स्टॉफ मौजूद था। स्टॉफ चेकिंग में लगा था जबकि चारों अधिकारी चौकी के बाहर बैठे अलाव तापते हुए मानिट्रिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 04 सीजेड 8360 अनियंत्रित गति से आई और हाइवे पर जिकजेक ब्रेकर देखने के बाद अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे कार तीन पलटी खाने के बाद में चौकी में जा घुसी। इसे राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीपी सिंह व एक अन्य को मामूली चोट आई हैं।

    डीलर के पास थी कार
    बताया जा रहा है कि कार एक व्यक्ति ने जिंसी के एक डीलर को बेचने के लिए दे रखी है। जिसे डीलर का ड्रायवर इस्तमाल कर रहा था। बीती रात रायसेन की ओर से आते समय कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी चालक भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तयारी में है।

    अज्ञात वाहन बने काल, हादसे में दो युवकों की मौत
    राजधानी के दो अलग इलाकों अज्ञात वाहनों टक्कर लगने से दो अधेड़ युवकों का की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका एक्सीडेंट कुछ दिन पहले ही हुआ था। उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। बैरसिया पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय शोभाराम जाटव का बीते शुक्रवार को अज्ञात वाहनों की टक्कर से एक्सीडेंट हुआ था। दुर्घटना के बाद उसे हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिसकी शनिवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं,दूसरा मामला मिसरोद थाना इलाके 45 वर्षीय नारायण माणिक सनखेड़ी सलैया निवासी का 18 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। उक्त दोनों मामलों में पुलिस की कार्रवाई मर्ग कायम करने तक ही सिमटी रही। टक्कर मारने वाले वाहन एवं मालिकों का पता अब तक नहीं लगा पाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

     

    Share:

    सारदा चिटफंड समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने जेल से कोर्ट को लिखा 21 पन्नों का पत्र

    Sun Dec 27 , 2020
    कोलकाता । राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले हजारों करोड़ रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। एक तरफ सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को हिरासत में लेने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है तो दूसरी ओर सारदा चिटफंड समूह के मालिक सुदीप्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved