
इंदौर। बगलामुखी से दर्शन कर लौट रहे तीन युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि एक कार ने तीनों को रौंद दिया। इनमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो के पैर टूटे हैं। उज्जैन पुलिस ने बताया कि हादसा उन्हेल के पास हुआ। द्वारकापुरी क्षेत्र के रहने वाले विशाल पिता बद्रीलाल, उसके साथी अजय और राहुल बाइक पर सवार होकर कल बगलामुखी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय देर रात को एक वैगनआर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय और राहुल के पैर टूट गए। दोनों को अन्य जगह भी चोटें आई हैं। दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
साथी के साथ ससुराल जाने का बोलकर गए थे
एक युवक के परिजन का कहना है कि वे घर से बोलकर गए थे कि साथी की ससुराल जा रहे हैं। लेकिन यह पता नहीं कि वह देव दर्शन करने के लिए गए हैं। हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, वह टाईल्स लगाने का काम करता था, जबकि उसके साथ वाले भी मकान निर्माण के काम से जुड़े हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved