img-fluid

Tina Datta ने शेयर किया अपना नया लुक, जानिए साड़ी का लकर

January 13, 2022

टीवी सीरियल उतरन (tv serial Uttaran) से अपनी पहचान बनाने वाली टीना दत्ता (Tina Datta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वही कारण है कि टीना दत्‍ता (Tina Datta) आए दिन अपनी बोल्ट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में टीना इन दिनों एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल इन तस्वीरों में टीना सफेद और पीले रंग के कॉम्बिनेशन में साड़ी पहनी हुई हैं।



बता दें कि टीना दत्ता (Tina Datta) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीना सफेद और पीले रंग के कॉम्बिनेशन में साड़ी पहनी हुई हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पैर में सफेद रंग के जूते पहने। ऐसे में लुक से ज्यादा लोगों की नजरें टीना के जूतों पर जाकर अटक रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी के साथ जूतों को पहनना थोड़ा अलग है।


वायरल हो रहे तस्‍वीरों में तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीना किसी रेस्टोरेंट के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर पोज दे रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए टीना ने बालों को कर्ल करके ओपन किया हुआ है। इसके साथ ही बड़े झुमकों के साथ सटल मेकअप में दिखीं। टीना दत्ता ने इन सभी तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में साड़ी और जूते का आइकन बनाया है।

Share:

  • INDORE : 12 दिन में मिले 6847 कोरोना मरीजों में 1508 हो गए स्वस्थ

    Thu Jan 13 , 2022
    400 से अधिक कालोनियों में और फैला संक्रमण, 1104 नए मरीजों के साथ उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र हो गई 5620 इंदौर।  कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में इजाफा तो हो रहा है, मगर अच्छी बात यह है कि 3 से 5 दिन में 99 फीसदी से अधिक मरीज (Patients) स्वस्थ (Healthy) भी हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved