इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 12 दिन में मिले 6847 कोरोना मरीजों में 1508 हो गए स्वस्थ

400 से अधिक कालोनियों में और फैला संक्रमण, 1104 नए मरीजों के साथ उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र हो गई 5620
इंदौर।  कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में इजाफा तो हो रहा है, मगर अच्छी बात यह है कि 3 से 5 दिन में 99 फीसदी से अधिक मरीज (Patients) स्वस्थ (Healthy) भी हो रहे हैं। जनवरी के 12 दिनों में 6847 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1508 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए और शेष भी होम आइसोलेशन (Home Isolation) में उपचाररत हैं। गिनती के ही मरीज अस्पतालों और लगभग 100 मरीज कोविड केयर सेंटर (covid Care Center) में भर्ती करवा रखे हैं, जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में जो नए 1104 कोरोना मरीज मिले हैं वे 10 हजार 89 सैम्पलों की जांच के बाद सामने आए, जिसके चलते उपचाररत मरीजों की संख्या 5620 हो गई है।


इंदौर (Indore) सहित भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur) सहित बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या में इसी तरह तेजी से इजाफा हो रहा है। भोपाल (Bhopal) में कल 863 मरीज पाए गए, तो ग्वालियर (Gwalior) में 582 मरीज मिले हैं। वहीं जबलपुर (Jabalpur)  में 277 मरीजों की जानकारी सामने आई, मगर सर्वाधिक 1104 मरीज इंदौर (Indore)  में मिले हैं। जनवरी के इन 12 दिनों की अगर बात की जाए तो कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या इस दौरान 6847 रही है, जिसमें पिछले तीन दिनों में ही 3 हजार 221 नए मरीज सामने आए। हालांकि 11 जनवरी को सबसे अधिक 1169 मरीज मिले थे, जिसमें कल थोड़ी सी कमी भी आई। इस दौरान 1508 मरीज स्वस्थ भी हो गए। यहां तक कि कल के बुलेटिन में भी 309 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जाने की जानकारी दी गई है। इतने मरीजों की संख्या के बावजूद कहीं कोई घबराहट यानी पैनिक की स्थिति नहीं है और हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं, क्योंकि 1 फीसदी मरीजों को भी अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही और ना ही ऑक्सीजन (Oxygen), आईसीयू (ICU) या वेंटीलेटर (Ventilator) की जरूरत है। जो गिनती के मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं उनमें भी अधिक उम्र के साथ-साथ अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीज ही हैं, जिन्हें परिवारजनों ने एहतियात के रूप में अस्पतालों में भर्ती करवा दिया। वहीं 99 फीसदी से अधिक कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं और इनमें से भी अधिकांश मरीज 3 से 5 दिन में ही ठीक हो जाते हैं। मामूली बुखार और सर्दी-खासी के ही लक्षण अधिकांश पॉजिटिव मरीजों में मिल रहे हैं।

Share:

Next Post

शादी टूटने पर Poonam Pandey ने लिया अब यह फैसला

Thu Jan 13 , 2022
बॉलीबुड की चर्चित अभनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी बोल्‍ड, स्टाइल और सिजलिंग तस्‍वीरों को लेकर आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है। यहां तक कि विवादों और अपनी मैरिड लाइफ में लड़ाई-झगड़े की वजह से खबरों में बने रहना उनका शोक है। एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल […]