img-fluid

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, फेंकी थी रूल बुक

December 21, 2021

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन (MP Derek O’Brien) को मंगलवार को स्पीकर की कुर्सी की तरफ ‘रूल बुक’ फेंकने के बाद शीतकालीन सत्र (winter session) के बचे हुए हिस्से से राज्यसभा से निलंबित (suspended from Rajya Sabha)  कर दिया गया है। उन्होंने सदन में चुनाव सुधार विधेयक पारित (bill passed) करने के दौरान रूल बुक फेंकी (threw the book) थी। अपने निलंबन पर टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर कहा, ”पिछली बार जब मैं राज्यसभा से निलंबित हुआ था तब सरकार किसान कानून थोप रही थी। उसके बाद क्या हुआ हम सब जानते हैं। भाजपा द्वारा संसद का मखौल उड़ाए जाने और चुनावी कानून विधेयक 2021 को थोपने का विरोध करते हुए आज निलंबित कर दिया गया। आशा है कि यह विधेयक भी शीघ्र ही निरस्त कर दिया जाएगा।”

राज्यसभा में मतदाता पहचान पत्र के आधार कार्ड से जोड़ने से संबंधित नर्विाचन विधि (संशोधन) विधयेक 2021 पारित कराने के दौरान कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने महासचिव की टेबल पर रुल बुक फेंक दी। सदन के बीच में हंगामे के दौरान ही मार्क्सवादी कम्युनस्टि पार्टी के जॉन ब्रिट्स ने विधेयक में दिये गये संशोधनों को लेकर मत विभाजन की मांग की तो उप सभापति हरिवंश ने कहा कि नियम के तहत सभी सदस्यों को अपने स्थानों पर लौट जाना चाहिए इसके बाद ही उनकी मांग पूरी हो सकती है।


ब्रिटस् (Brits) ने कहा कि सदन में व्यवस्था बनाना सभापति की जिम्मेदारी है और उन्हें इस विधेयक पर मत विभाजन चाहिए। उनकी इस मांग का समर्थन विपक्ष में सदन के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया और कहा कि सभापति को पहले मत विभाजन बोलना चाहिए। इसके बाद सभी सदस्य अपने स्थानों पर लौट जाएगें। हरिवंश ने कहा कि विपक्षी सदस्य मत विभाजन नहीं चाहते हैं और उन्होंने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ा दी। इसका विरोध करते हुए कांग्रेस समेत समस्त विपक्ष सदन की कार्यवाही का बॉयकाट करते हुए सदन से बाहर चला गया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और ब्रिट्स सदन में रहे और शोरशराबा करते रहे। डेरेक ओ ब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में सदस्य मत विभाजन की मांग कर रहे और उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है। इसपर हरिवंश ने कहा कि उनकी का मांग निवारण हो चुका है और उन्हें बोलने की अनुमति नहीं है। इससे उत्तेजित ब्रायन ने ‘रुल बुक’ महासचिव की टेबल की ओर फेंकी और गुस्से से बाहर चले गये। ब्रायन के इस व्यवहार को लेकर सदन में सिहरन सी दौड़ गयी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए ब्रायन के व्यवहार पर आपत्ति जतायी।

 

Share:

  • उज्‍जैन में डोसा नहीं खिलाने पर चाकुओं से किया हमला

    Tue Dec 21 , 2021
    उज्जैन। शहर की घण्टाघर चौपाटी (Ghantaghar Chowpatty) पर एक ठेला लगाकर डोसा की दुकान चलानेवाले युवक को डोसा (dosa) नहीं खिलाने की बात पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। माधवनगर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि धन्नालाल की चाल निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved