
हुगली। हुगली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि डोमजूर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक राजीव बनर्जी सहित टीएमसी के कई बड़े नेता और विधायक भाजपा के सम्पर्क में हैं। सही समय आने पर वे भाजपा का झण्डा थाम लेंगे। सांसद चटर्जी पोलबा में भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान में शिरकत करने पहुंची थीं। भाजपा सांसद के इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि कल ही डोमजूर के विधयाक राजीव बनर्जी ने टीएमसी के खिलाफ असंतोष जाहिर किया था। खबर लिखे जाने तक हुगली जिला टीएमसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved