देश

हुगली में मनाया गया टीएमसीपी का प्रतिष्ठा दिवस, लॉकेट ने भव्य आयोजन पर उठाया सवाल

हुगली, 28 अगस्त (हि. स)। पूरे राज्य की तरह हुगली जिले में भी शुक्रवार को तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) का प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर टीएमसीपी की ओर से जिले में कई स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं वर्चुअल सभा के माध्यम से टीएमसीपी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं को ध्यान से सुना। हरिपाल लोक मंच में आयोजित जनसभा में टीएमसीपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर राज्य किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और हरिपाल के विधायक बेचाराम मन्ना सहित तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वहीं हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसीपी के प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब भाजपा के कार्यकर्ता किसी अन्याय का विरोध करने के लिए कोई आंदोलन करते हैं तो पुलिस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करती है। लेकिन टीएमसीपी के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए हैं लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कुछ नहीं करती।

एक ओर ममता बनर्जी विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखती हैं कि कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा होने से छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। लेकिन वहीं अपने पार्टी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को बुलाती हैं। क्या इससे कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ेगा। दरअसल शुक्रवार को भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला कार्यालय में स्थानीय भाजपा नेताओं की एक अहम बैठक शुक्रवार को हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसी बैठक के बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं।

Share:

Next Post

भूलकर भी कपल्स को बैडरूम में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, वरना बहुत जल्द.

Fri Aug 28 , 2020
बैडरूम शादीशुदा जोड़ों के प्यार की जगह होती है जहां उनका प्यार एक चरम तक पहुँचता है। लेकिन अनजाने में हम अपने बेड या तकिया के पास कुछ ऐसी चीज रख लेते है जिनका रखना अशुभ माना गया है। यही नहीं बल्कि ये चीज ऐसी होती है जो हमे चैन से सोने नहीं देती है […]