img-fluid

पश्चिम बंगाल में जंगलराज वाले पीएम मोदी के बयान पर टीएमसी का करारा जवाब, जानें क्‍या कहां

November 15, 2025

नई दिल्‍ली । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के इस दावे पर जोरदार पलटवार(Strong counterattack) किया कि बिहार(Bihar) में भाजपा की बड़ी जीत ने पश्चिम बंगाल(West Bengal) में जंगलराज खत्म(Jungle Raj is over) करने का रास्ता साफ कर दिया है। पार्टी ने इसे पूरी तरह भ्रम बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी 2026 में कुल 294 में से 250 सीट पर जीत हासिल कर सरकार बनाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग की जीत पर कहा कि जिस तरह गंगा बिहार से बंगाल में बहती है, उसी तरह भाजपा की जीत भी वहां बहेगी।


शेरनी कर रही इंतजार

मोदी ने नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के जनादेश ने पड़ोसी राज्य (पश्चिम बंगाल) में भाजपा की जीत का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने भी जंगल राज को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मोदी के इस बयान पर कहा कि यह बंगाल की राजनीति की खराब समझ को दर्शाता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बंगाल के लोगों ने बार-बार भाजपा की नफरत की राजनीति को खारिज किया है। राज्य को जीतने का भाजपा का सपना एक भ्रम है, जैसे एक कछुआ अपनी पीठ के बल लेटना चाहता हो। बंगाल की शेरनी उनका इंतजार कर रही है।

असली जंगलराज कहां?

बंगाल में जंगलराज के मोदी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा कि बंगाल में कोई जंगलराज नहीं है। जंगलराज वामपंथी दौर में था। सरकारी आंकड़े दिखाते हैं कि बंगाल सबसे सुरक्षित राज्यों में से है। कश्मीर से दिल्ली तक, अपराध के ग्राफ दिखाते हैं कि असली जंगलराज कहां है। घोष ने कहा कि मोदी ने अब तक 2021 और 2024 की हार से सबक नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि 2026 में बंगाल चुनाव का जनादेश भी इससे अलग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आप विधानसभा चुनाव हारे, आप पंचायतों में हारे, और आप लोकसभा सीटें भी हारे। टीएमसी की सीट बढ़ीं। 2026 में, ममता बनर्जी 2026 सीट जीतकर लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी।

इंडिया गठबंधन की उठी बात

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनर्जी को ‘इंडिया’ गठबंधन का चेहरा होना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या बनर्जी को कांग्रेस की चुनावी हार के मद्देनजर ‘इंडिया’ का नेतृत्व करना चाहिए, बंद्योपाध्याय ने कहा कि हां, दीदी को भाजपा की सांप्रदायिक, विभाजनकारी, तानाशाही व अलोकतांत्रिक राजनीति से लड़ने के लिए गैर-भाजपा मोर्चे का चेहरा होना चाहिए। वह ही भाजपा की चुनौती का सामना कर सकती हैं।

Share:

  • चेन्नई में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलट सुरक्षित

    Sat Nov 15 , 2025
    चेन्नई। चेन्नई (Chennai) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट (Training Aircraft) की क्रैश लैंडिंग (Crash Landing) हुई है। यह विमान उपल्लम में एक खाली जमीन पर गिरा। जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। यह हादसा दोपहर करीब 2.50 पर हुआ। यह एक सिंगल सीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved