
बीजिंग । यूक्रेन (Ukraine) के मध्यस्थकार (Mediator) ने कहा है कि रूस के साथ जारी लड़ाई (Continuing War with Russia) का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिये (To find a Peaceful Solution) उनका देश रूस (Russia) के वार्ताकारों (Interlocutors) के साथ बातचीत (Talks) जारी रखेगा (Will Continue)। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच जंग बुधवार को भी जारी है।
रूस के साथ बातचीत के लिये गठित यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने ट्वीट किया,बातचीत बुधवार को भी जारी रहेगी। बहुत ही कठिन और जटिल प्रक्रिया है। दोनों देशों के बीच मौलिक मतभेद हैं लेकिन फिर भी समझौते की जगह है।
इस बीच मंगलवार को रूस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चाल्र्स मिशेल ने यूक्रेन के मसले पर फोन के जरिये बातचीत की।
रूस द्वारा जारी बयान के अनुसार, दोनों ने यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान और यूक्रेन से नागरिकों को निकाले जाने के संबंध में बातचीत की।
संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन में मानवीय स्थिति के बारे में रूस अपना मसौदा सुरक्षा परिषद के समक्ष पेश करेगा। रूस के राजदूत ने यह घोषणा तब की है जब फ्रांस और मेक्सिको ने आमसभा में अपना मसौदा पेश करने के इरादे की सोमवार को घोषणा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved