झाबुआ। मध्यप्रदेश (शझ) सहित देश के अधिकांश हिस्सों में इस समय मानसून (monsoon) रूठ गया है। जिससे आम नागरिक के साथ सबसे ज्यादा परेशान किसानों के खड़ी हो गई, क्योंकि ज्यादातर इलाकों में किसानों ने वोअनी (farmers woani) कर दी और मानसून गायब हो गया है। भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोग अब तो कई तरह के जतन भी अपना रहे हैं।
इंद्र देवता (god indra) को प्रसन्न करने के लिए अब टोने-टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। झाबुआ के झकनावदा में लोगों ने जिंदा आदमी की अर्थी निकाली और आदमी को गधे पर बैठाकर बारात भी निकाली। यहां के लोग कहते हैं ऐसा करने से इन्द्र देव प्रसन्न होते हैं ।
गौरतलब है कि बारिश न होने से सोयाबीन की फसल बोने वालों पर दोहरी मार पड़ सकती है, क्योंकि इस साल पहले ही सोयाबीन का बीज बाजार में काफी ऊंचे दामों पर बिक रहा है। ऐसे में किसानों की आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे, हालांकि गत दिवस सूबे के मालवा प्रांत में कई जगह तेज बारिश हुई जिससे फसलों को नई संजीवनी जरूर मिल गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved