बड़ी खबर

आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मन की बात

नई दिल्ली । पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने स्वयं ट्वीट करके दी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए विभिन्‍न मुद्दों पर देश के लोगों से सलाह मांगी थी.

इस सलाह को देने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने 15 दिन पहले 11 जुलाई को किए एक ट्वीट में कहा था कि जो भी इस मन की बात के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा था- ‘मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में बदलाव किए हैं. कृपया आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें.’

बतादें कि इससे पहले 28 जून को प्रधानमंत्री ने इस आयोजन के माध्‍यम से लोगों को संबोधित किया था. उन्होंने मन की बात 13वी कड़ी में चीन समेत विभिन्न विषयों का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, ‘भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर उचित जवाब देना भी जानता है.’

Share:

Next Post

तीसरा टेस्टः दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर बनाए 137 रन, इंग्लैंड अभी 232 रन आगे

Sun Jul 26 , 2020
मैनचेस्टरः इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मेचों की सीरीज के आखिरी मैच का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 6 विकेट पर 137 रन बना लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 369 रन पर ऑलआउट हो गई। इस लिहाज से […]