
इंदौर। महू से कालाकुंड के बीच पहाड़ों की सैर कराने वाली हेरिटेज ट्रेन आज आखिरी फेरे पर रवाना हुई। यह ट्रेन शाम को कालाकुंड से लौटेगी। इसके बाद अब रेलवे बारिश के मौसम में ही ट्रेन शुरू करेगा। दो साल से कोरोना के कारण यह ट्रेन बंद थी, लेकिन पिछले साल बारिश के मौसम में कोरोना ठंडा पड़ते ही ट्रेन को शुरू किया गया और यह पूरे चार महीने पैक रही। ठंड में भी अच्छी-खासी भीड़ थी, क्योंकि पातालपानी और कालाकुंड में जनवरी तक मौसम सुहावना रहता है, लेकिन फरवरी आते ही मौसम में बदलाव आने के कारण यहां का तापमान बढऩे लगता है।
अब तो यहां अच्छी-खासी गर्मी पडऩे लगी है, इसलिए पर्यटक भी कम आने लगे हैं। रेलवे को इस ट्रेन के संचालन से अब घाटा होने लगा है, क्योंकि इसके मेंटेनेंस में अलग से कर्मचारी लगते हैं। रेलवे ने इस ट्रेन को आज से बंद करने का निर्णय लिया है। आज सुबह 11 बजे महू से इस टे्रन का आखिरी फेरा रवाना हुआ, जो पातालपानी होते हुए कालाकुंड पहुंचेगा और फिर वहां से दोपहर में ट्रेन वापस महू आएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन अब जून के अंत में बारिश शुरू होने के बाद ही चलाई जा सकेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved