img-fluid

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, खुद पहुंची शव लेकर थाने

December 07, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र (Katara Hills area of ​​capital Bhopal) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या (husband murder) कर दी और शव लेकर थाने पहुंच गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में सागर गोल्डन पार्क में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और जब वह शव को ठिकाने नहीं लगा सकी तो पति के शव को लेकर थाने पहुंच गई। यह पूरा नजारा देखकर भी पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि बीती रात काढ़े में नींद की गोलियां मिला दी, जिसके बाद नींद आते ही पत्नी ने प्रेमी को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित मंगलवार कार में शव रखकर उसे ठिकाने लगाने शहर में घूमते रहे, लेकिन जब वह शव फेंक नहीं पाए तो शव लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने बताया कि पति उसके चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई और इस वारदात को अंजाम दे डाला।



इस पूरे मामले में एसपी राजेश सिंह भदौरिया का कहना है कि कटारा हिल्स के सागर गोल्डन पार्क में रहने वाली महिला संगीता मीणा का पेशे से इंजीनियर आशीष पांडे के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यही वजह रही कि प्रेम प्रसंग की जानकारी कुछ समय पहले पति धनराज मीणा को लग गई थी। पेशे से किसान धनराज ने इसको लेकर पत्नी को कई बार समझाया था, किन्तु इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े भी होते रहते थे, इससे परेशान होकर पत्नी संगीता मीणा ने प्रेमी आशीष पांडे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का फैसला लिया और इस वारदात को अंजाम दे डाला।

इस संबंध में एएसपी राजेश सिंह भदौरिया कहना है कि कोरोना काल के दौरान दोनों की परिवार के बीच दोस्ती हुई और आना जाना शुरू हो गया। धनराज व्यवसाय व खेती-किसानी के चलते ज्यादातर घर से बाहर रहते थे। इसी का फायदा उठाकर आशीष उससे मिलने आता रहता था।

 

Share:

  • मुरैना में महिला सुधार गृह से दो युवती भागीं

    Tue Dec 7 , 2021
    मुरैना। महिला सुधार गृह (women’s correctional home) मुरैना में रह रहीं दो नाबालिग लड़कियां (minor girls) मंगलवार को तड़के फरार हो गईं। लड़कियों के भागने की जानकारी तब हुई जब सुबह सुधार गृह का मुख्य द्वार खुला पाया गया। जानकारी लेने पर पता चला कि सुधार गृह से दो लड़कियां गायब हैं। सूचना पर महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved