खेल

प्रो कबड्डी लीग मीडिया राईट्स की नीलामी के लिए मशाल स्पोटर्स ने आईटीटी जारी

मुंबई। मशाल स्पोटर्स प्राईवेट लिमिटेड (मशाल) 2021 से 2025 के दौरान आयोजित होने वाले प्रो कबड्डी लीग के 5 सीज़ंस (सीज़न 8 से सीज़न 12) के लिए ओपन मार्केट मीडिया राईट्स नीलामी की प्रक्रिया कर रहा है।

आज से पूरी दुनिया से बोली लगाने वाले आईटीटी दस्तावेज www.pklmediaauction.com (निविदा पोर्टल) से खरीद सकेंगे। हर बोलीकर्ता को निविदा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराके नियत राशि का भुगतान करना होगा और फिर आईटीटी प्राप्त करने एवं डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। निविदा पोर्टल से आईटीटी दस्तावेज भारत में निगमित इकाईयों द्वारा 2,50,000 रु. एवं टैक्स देकर और भारत से बाहर निगमित इकाईयों द्वारा 3,500 अमेरिकी डॉलर एवं टैक्स देकर खरीदे जा सकेंगे (दोनों मामलों में यह राशि न तो वापस की जाएगी और न ही समायोजित)।


आईटीटी घोषणा पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अनुपम गोस्वामी, सीईओ – मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर, प्रो कबड्डी लीग ने कहा, ‘‘प्रो कबड्डी लीग ने एक विश्वस्तरीय खेल प्रदर्शन का निर्माण कर भारत के स्वदेशी खेल, कबड्डी का पुनरोद्धार किया। हर बीतते सीज़न के साथ मशाल स्पोर्ट्स ने प्रशंसकों एवं उपभोक्ताओं की संलग्नता के साथ प्रतियोगिता का स्तर एवं खेल के मानक बढ़ाए हैं। यह सफलता हमारे प्रमुख साझेदारों- एकेएफआई, पीकेएल टीमों एवं सीज़न 1 से सीज़न 7 तक मीडिया पार्टनर के रूप में स्टार के साथ प्रशस्त हुई है। हमें विश्वास है कि आगामी पीकेएल मीडिया राईट्स की नीलामी से यह लीग नए आयाम में विकसित होगी तथा खेलप्रेमियों एवं उपभोक्ताओं की नई व ज्यादा मजबूत संलग्नता से कबड्डी के खेल का और ज्यादा विकास होगा। हमें इस बात में गर्व है कि पीकेएल क्रिकेट के बाद पहली लीग होगी, जो अपने मीडिया राईट्स की नीलामी करेगी।’’

चयनित एवं योग्य बोलीकर्ता ई-नीलामी की प्रक्रिया द्वारा निम्नलिखित में से किसी एक या अधिक मीडिया राईट्स पैकेज के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं।

पैकेज एः इसमें ग्लोबल टेलीविज़न राईट्स शामिल हैं; शेष दुनिया के डिजिटल राईट; स्पॉन्सरशिप राईट – ऑन एयर एवं ऑन ग्राउंड (टाईटल स्पॉन्सरशिप सहित); ऑडियो राईट्स; फिल्म राईट्स; फिक्स्ड मीडिया राईट्स; क्लिप राईट्स; फुटेज राईट्स एवं पब्लिक एक्ज़िबिशन राईट्स। पैकेज ए के राईट होल्डर पर वर्ल्ड फीड निर्मित करने का दायित्व भी होगा।

पैकेज बीः इसमें इंडिया डिजिटल राईट; मोबाईल एक्टिवेशन राईट; इनफ्लाईट/ऑन-बोर्ड राईट एवं वर्चुअल रियल्टी राईट शामिल हैं।

पैकेज सीः इसमें गेमिंग राईट्स हैं, जिसमें फैंटेसी लीग चलाने के राईट शामिल हैं; मोबाईल, कंप्यूटर या कंसोल गेम्स, ई-स्पोर्ट एवं अन्य कबड्डी गेम्स बनाने, निर्माण करने या प्रस्तुत करने के राईट्स शामिल हैं।

पैकेज डीः यह कंसोलिडेटेड राईट्स पैकेज है, यानि इसमें पैकेज ए, बी एवं सी के तहत दिए जाने वाले सभी मीडिया राईट्स हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इकाना स्टेडियम में सात मार्च से शुरू होगा अफ्रीका व भारत के बीच महिला क्रिकेट मैच

Fri Feb 26 , 2021
लखनऊ। अगले माह के पहले सप्ताह में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का मैच शुरू हो जाएगा। इसके लिए इकाना में तैयारियां शुरू हो गयी है। दक्षिण अफ्रिका की महिला टीम 27 फरवरी को ही आ जाएगी और एक सप्ताह तक उसे क्वारंटींन रखा जाएगा। भारतीय महिला टीम की क्रिकेट […]