व्‍यापार

टोयोटा किर्लोस्कर ने नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को भारतीय बाजार में किया लॉन्च

मुम्बई/नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी कार निर्माता जापान की टोयोटा और भारत में उसकी सहायक कंपनी किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर लॉन्च कर दी है। ज्ञात हो कि दोनों कंपनियों के बीच समझौते के तहत पेश किया जाने वाला यह दूसरा मॉडल है। इससे पहले टोयोटा ग्लैंजा आ चुकी है, जो मारुति की बलेनो का रिबैज्ड वर्जन है।\

टोयोटा किर्लोस्कर ने एक बयान जारी कर बताया कि हमने अर्बन क्रूजर के तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं। इसके मिड रेंज, हाई रेंज और प्रीमियम मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया है। मिड ट्रिम में लॉन्च की गई मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपये तय की गई है।

वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 9.80 लाख से शुरू होती है। हाई ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.15 लाख रुपये और इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये रखी गई है। अर्बन क्रूजर के प्रीमियम वर्जन में मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 11.30 लाख रुपये में मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि टोयोटा अर्बन क्रूजर में के-सीरीज का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि अर्बन क्रूजर के ऑटोमैटिक वेरियंट में बेहतर माइलेज के लिए सुजुकी का एसएचवीएस माइल्‍ड हाइब्रिड सिस्‍टम भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।

टोयोटा की यह नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन से लैस है। टोयोटा अर्बन क्रूजर में डैशबोर्ड और डोर पैनल्‍स पर सिल्‍वर ट्रीटमेंट किया गया है। कंपनी का कहना है कि अर्बन क्रूजर के केबिन में पर्याप्‍त स्‍पेस है, जिससे बैठने वाले सभी यात्रियों को बेहतर कम्‍फर्ट मिलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोनाकाल में कौन लगा रहा शासन को चूना ?

Wed Sep 23 , 2020
उज्जैन । शहर में कोरोना पॉजीटिव वे मरीज जिन्हे होम क्वारेंटाईन किया गया है, को दी जानेवाली किट में दवाईयां और अन्य सामग्री कम मिल रही है। इस बात की जानकारी मिलने पर कलेक्टर आशीषसिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। वे इस पड़ताल में लग गए हैं कि आखिर कहां से यह खेल […]