भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

काम दिलाने के बहाने मजदूर महिला को साथ ले गया ट्रेक्टर चालक, किया रेप

  • महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसे सुनसान रास्ते पर छोड़कर भाग गया आरोपी

भोपाल। ट्रैक्टर की ट्राली भरने का काम करने वाली महिला को ट्रैक्टर चालक काम के बहाने अपने साथ ले गया। रास्ते में उसने महिला के साथ एक सुनसान जगह पर महिला के साथ रेप किया। इस दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई, इसके बाद ट्रैक्टर चालक महिला को वहीं पर छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। रातीबड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महिला मेंडोरी इलाके में रहती तथा मजदूरी करती है। पिछले कुछ दिनों से वह एक ट्रैक्टर की ट्रॉली भरने का करने के लिए जाती थी। इस ट्रैक्टर का चालक रमेश पटेल है, रमेश के साथ ही वह कई दिनों से ट्रैक्टर पर जा रही थी।


हफ्ते की शुरूआत में उसकी तबियत कुछ खराब हुई तो वह काम पर नहीं जा रही थी। दो दिन पहले रमेश महिला के घर पहुंचा तथा काम पर चलने को कहा। उसने बताया कि ट्रॉली लेकर श्यामला हिल्स इलाके में जाना है। पहले तो महिला ने कहा कि उसकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही, इसलिए वह नहीं जा सकती लेकिन रमेश ने जब दबाव डाला तो वह साथ में चल दी। दोनों जब नीलबढ़ चौराहे के पास पहुंचे तो रमेश ने ट्रैक्टर को मुख्य सड़क से सुनसान गली में मोड़ दिया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसने ट्रैक्टर रोका तथा महिला को उतारने के बाद खुुले स्थान पर ही उसके साथ दुष्कर्म किया। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई तो रमेश उसे वहीं पर छोड़कर भाग निकला। इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को फोन लगाया। बेटी तुरंत ही वहां पर पहुंची तथा मां को अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पर ही महिला ने ज्यादती की बात अपने बेटी को बताई। अस्पताल में उपचार कराने के बाद महिला थाने पहुंची तथा शिकायत की। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं, एक अंग्रेज ने क्लब के रूप में की थी स्थापना

Sat Apr 23 , 2022
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा पार्टी नेताओं से कहा भाजपा और अन्य दलों के फर्क को समझें भाजपा एक विचारधारा को लेकर चल रही भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य दलों में फर्क समझें। कांग्रेस की स्थापना किसी […]