
जगदलपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से 10 किमी दूर ग्राम मालगांव में शुक्रवार को छुई खदान धंसने (mine collapse) से 07 मजदूरों की मौत हो गई। खदान में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार मालगांव के छुई खदान में रोज की तरह शुक्रवार को भी मजदूर यहां काम करने गए हुए थे। इसी दौरान खदान अचानक धंस गई। मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं। कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव (relief and rescue) कार्य में जुटी हुई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस (Jagdalpur Police) को मिली, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved