विदेश

घाना में ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत, 12 घायल

अकरा। घाना के पश्चिमी क्षेत्र(Ghana’s western region) में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर (Head-on collision of two trains) में कम से कम चार लोगों की मौत(four people died) हो गई और 12 अन्य घायल (12 others injured) हो गए, पुलिस ने शनिवार को हादसे की जानकारी दी। घाना पुलिस सेवा के पश्चिमी क्षेत्रीय कमान(Western Regional Command of the Ghana Police Service) के एक अधिकारी सेबेस्टियन फोलिवी ने सिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार आधी रात के करीब तारकवा-कोजोक्रोम मार्ग (Tarakwa-Kojochrome route) पर विपरीत दिशाओं में यात्रा करने वाली दो मैंगनीज कार्गो ट्रेनों में टक्कर (Collision between two manganese cargo trains) हो गई।



उन्होंने कहा कि एक ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया और वह वासा मानसो समुदाय के आसपास दूसरी ट्रेन से जा टकराई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घाना राष्ट्रीय दमकल सेवा से एक बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। टीम ने टूटे हुए डिब्बों को काटकर मलबे में फंसे लोगों को बचाया।
उन्होंने कहा कि घायलों में से तीन का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई है और चार शवों को पहचान के लिए उसी अस्पताल के मुर्दाघर में रख दिया गया है। उन्होंने कहा, “दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जारी है।”

Share:

Next Post

धार्मिक पहचान मिटाने वाले चीन के राजदूत जाफना के हिंदू मंदिर में पहुंचे

Sun Dec 19 , 2021
कोलंबो। चीन (china) एक तरफ जहां अपने देश के शिनजियांग और तिब्बत (Xinjiang and Tibet) जैसे प्रांतों में लोगों को उनके धर्म व संस्कृति(religion and culture) से विमुख करने के लिए सुधार गृहों (correctional homes) में भेजकर उनकी धार्मिक पहचान मिटाने(erasing religious identity) में जुटा है। वहीं, चीनी अफसर श्रीलंका (Sri Lanka) में अपनी मौजूदगी […]