img-fluid

Training : शिक्षकों के लिए Digital पाठ्यक्रम तैयार

March 30, 2021

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण के लिए दो डिजिटल पाठ्यक्रम (Digital Course) तैयार किए हैं। इनसे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनसे पहले चरण में भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore), सागर (Sagar), छिंदवाड़ा (Chindwara) और शहडोल (Shadol) जिले के डेढ़ हजार पूर्व प्राइमरी शिक्षकों को प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। यह एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वहीं पहली से आठवीं तक के शिक्षकों और अकादमिक अधिकारियों को ध्यान में रखकर बुनियादी साक्षरता पाठ्यक्रम (Course) श्रृंखला के तहत छह पाठ्यक्रम (Course) शुरू किए जा रहे हैं। विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी (Arun Shami) ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को महत्वपूर्ण घटक के रूप में शामिल किया गया है। तीन से छह साल के बच्चों को नए ढांचे में शामिल कर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण लक्ष्य दिया है। सीएम राइज शिक्षक प्रशिक्षण (Training) कार्यक्रम के तहत भी दीक्षा प्लेटफार्म पर प्रथम चरण में बुनियादी साक्षरता पर आधारित छह पाठ्यक्रम (Course) की एक डिजिटल प्रशिक्षण (Digital Course) श्रृंखला तैयार की गई है।

Share:

  • सुनी सुनाई : मंगलवार 30 मार्च 2021

    Tue Mar 30 , 2021
    अब आईएएस नहीं उठा रहे फोन! कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में पावरफुल रहे एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) अपने एक खास ठेकेदार का आजकल फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। दरअसल, कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के समय इस आईएएस (IAS) ने ठेकेदार को करोड़ों के काम दिए इस काम के भुगतान (Payment) के एवज में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved