मुंबई । आर्यन खान ड्रग मामले (Aryan Khan drug case) की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच में खामियां उजागर करने वाले डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह का तबादला (Transfer) कर दिया गया है। उनकी जगह सचिन जैन (Sachin Jain) को महाराष्ट्र-गोवा एनसीबी (NCB) प्रभारी बनाया गया है।
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी के तत्कालीन संभागीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। इस पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सवाल खड़ा करते हुए इसे पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए मामले की जांच की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली एनसीबी ने आंतरिक जांच के लिए ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved