
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में जारी एसआईआर (SIR) के चलते फिलहाल तबादलों (Transfers) पर रोक लगी हुई है। एसआईआर के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाना है। उधर, राज्य सरकार (state government) ने 7 फरवरी के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने की तैयारी कर ली है। महिला एवं बाल विकास विभाग में आयुुक्त सहित कई विभागों में अभी अधिकारी पदस्थ नहीं हैं, जिसके चलते 7 फरवरी को होने वाला अधिकारियों का फेरबदल बड़े पैमाने पर होगा। इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक कलेक्टरों के साथ ही पुलिस प्रशासन में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा।
हर बड़े अपराध का क्राइम सीन रीक्रिएशन होगा
मध्यप्रदेश में हर बड़े अपराध का क्राइम सीन रीक्रिएशन होगा। इससे गंभीर अपराधों में मजबूती के साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार अब पूरे प्रदेश में क्राइम यूनिट बनाई जाएगी, जो अपराधियों को घटना स्थल पर ले जाकर ठीक उसी तरह का क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी, जिस तरह उसने घटना को अंजाम दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved