
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग (Israeli President Isaac Herzog) को एक आधिकारिक पत्र लिखा है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे उनके पुराने मित्र और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) (जिन्हें बीबी भी कहा जाता है) को क्षमा करने की अपील की गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हर्जोग के कार्यालय ने कानूनी बाध्यताओं का जिक्र किया।
इजरायली राष्ट्रपति के दफ्तर ने बुधवार को इसकी जानकारी साझा की। बता दें कि नेतन्याहू वर्षों से भ्रष्टाचार केसों का सामना कर रहे हैं, और ट्रंप लगातार अपने इस करीबी सहयोगी के लिए माफी की मांग करते आ रहे हैं। नेतन्याहू ने भी सभी आरोपों को खारिज किया है और खुद को बेकसूर ठहराया है।
ट्रंप ने हर्जोग के कार्यालय द्वारा जारी पत्र में लिखा कि मैं इजरायली न्याय व्यवस्था की स्वायत्तता और उसके सिद्धांतों का पूर्ण आदर करता हूं, लेकिन मेरी राय में बीबी के विरुद्ध यह ‘मुकदमा’ पूरी तरह राजनीतिक और अनुचित है। बीबी ने मेरे साथ लंबे समय तक संघर्ष किया है, जिसमें इजरायल के कट्टर दुश्मन ईरान के खिलाफ लड़ाई भी शामिल रही है।
अक्टूबर में ट्रंप की इजरायल यात्रा के दौरान भी उन्होंने यरुशलम में संसद को संबोधित करते हुए हर्जोग से नेतन्याहू को माफ करने का अनुरोध किया था। वहीं, हर्जोग के कार्यालय का कहना है कि क्षमा की मांग करने वाला कोई भी व्यक्ति स्थापित कानूनी प्रक्रियाओं के तहत औपचारिक आवेदन जमा करे।
बता दें कि 2019 में नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में मुकदमा चलाया गया, जिसमें व्यापारियों से लगभग 7 लाख शेकेल (करीब 2.11 लाख अमेरिकी डॉलर) के उपहार स्वरूप रिश्वत लेने का इल्जाम भी था। 2020 में शुरू हुए नेतन्याहू के मुकदमे का फैसला अभी बाकी है, और उन्होंने हर आरोप में अपनी निर्दोष होने का दावा किया है। नेतन्याहू ने इसे वामपंथी ताकतों की साजिश करार दिया है, जो एक चुने हुए दक्षिणपंथी नेता को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved