विदेश

स्पेन की सियासत में उथल-पुथल, शुरू हुआ नया दौर

मैड्रिड। स्पेन(Spain) में मैड्रिड क्षेत्रीय असेंबली के चुनाव (Madrid Regional Assembly Elections) में दक्षिणपंथ(Right wing) की हुई बड़ी जीत के साथ देश की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल मच गई है। पूर्व उप प्रधानमंत्री (Former deputy prime minister) और सत्ताधारी गठबंधन में जूनियर पार्टनर यूनिदास पॉदेमस के नेता पाब्लो इग्लेसियास (Pablo Iglesias, leader of junior partner Unidas Podemus in the ruling coalition) ने मैड्रिड के चुनाव नतीजों के एलान के बाद राजनीति से संन्यास (Retire from politics)लेने की घोषणा कर दी। कुछ समय पहले इग्लेसियास ने चुनाव पूर्व जनमत सर्वेक्षणों में दक्षिणपंथी और धुर दक्षिणपंथी पार्टियों को भारी समर्थन के संकेत के बाद चुनाव मैदान में उन पार्टियों का मुकाबला करने के लिए उप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।



मंगलवार को हुए मैड्रिड के चुनाव में कंजरवेटिव पीपुल्स पार्टी को बड़ी जीत मिली, लेकिन वह पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई। इसलिए अब वहां उसे सरकार बनाने के लिए धुर दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी समर्थन लेना पड़ेगा। 136 सदस्यीय क्षेत्रीय असेंबली में पीपुल्स पार्टी को 65 सीटें मिलीं। इस तरह 2019 में हुए चुनाव के बाद से अपने निर्वाचित सदस्यों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा कर ली है। साथ ही तीन वामपंथी दलों को कुल जितनी सीटें मिली हैं, पीपुल्स पार्टी ने अकेले उससे ज्यादा सीटें हासिल की हैं।
स्पेन में अभी सोशलिस्ट पार्टी का शासन है। उसे मैड्रिड असेंबली में पिछली बार 37 सीटें मिली थीं। इस बार ये घट कर 24 रह गई है। इसे प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज के लिए बड़ा झटका माना गया है। इसके साथ ही पाब्लो इग्लेसियास के राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा को भी सांचेज के लिए एक बड़ा झटका समझा जा रहा है।
इग्लेसियास सात साल पहले अचानक एक चमकते सितारे के रूप में उभरे थे। उनकी यूनिदास पॉदेमॉस पार्टी ने दशकों से स्पेन में दो पार्टियों के बीच ही सत्ता की अदला-बदली की परंपरा को तोड़ दिया। इग्लेसियास ने किफायत की नीति के तहत जनता पर डाले गए बोझ का विरोध किया। इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी। उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी के जनाधार में बड़ी सेंध लगा दी। लेकिन दो साल पहले हुए आम चुनाव में जब किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, तो सोशलिस्ट पार्टी और पॉदेमॉस ने मिल कर साझा सरकार बनाई।
कोरोना महामारी के दौरान वर्तमान सरकार के कई कदमों की तारीफ हुई, जिन्हें मोटे तौर पर पॉदेमॉस के दबाव में उठाया गया माना गया। इनमें सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का राष्ट्रीयकरण और कामकाजी तबकों की न्यूनतम आय सुनिश्चित करने के लिए सरकार से धन देने की योजना भी शामिल है। ये आम समझ रही है कि अपनी वामपंथी नीतियों को लोकप्रिय बनाकर इग्लेसियास ने स्पेन की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव छोड़ा है। पॉदेमॉस को इस बार तीन सीटें ज्यादा मिलीं और वह दस सीटों पर विजयी रही। इसके बावजूद धुर दक्षिणपंथ की जीत को रोकने में नाकामी के कारण इग्लेसियास ने संन्यास लेने का एलान किया।
अब धुर दक्षिणपंथी वॉक्स पार्टी के अधिक प्रभावी होकर उभरने के संकेत मिले हैं। मैड्रिड असेंबली के चुनाव में उसे 13 सीटें मिलीं। 2019 में उसे 12 सीटें मिली थीं। इस तरह इस बार उसकी अपनी कामयाबी ज्यादा नहीं है, लेकिन पहली बार उसे क्षेत्रीय सरकार में शामिल होने की संभावना बन गई है। पीपुल्स पार्टी के साथ उसका गठबंधन होना तय माना जा रहा है। वॉक्स और पीपुल्स पार्टी के विचार धुर राष्ट्रवादी हैं। वे कैटेलोनिया प्रांत में आजादी समर्थकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के समर्थक रहे हैं। अब माना जा रहा है कि उनकी धुर राष्ट्रवादी नारेबाजी और प्रबल होगी। इससे कैटेलोनिया में नया संकट खड़ा हो सकता है।
मैड्रिड के चुनाव नतीजे को स्पेन की राजनीति में पीपुल्स पार्टी की नेता इसाबेल दियाज आयुसो के उदय का मंच माना गया है। उन्हें देश की सियासत का नया सितारा बताया गया है। विश्लेषकों ने संभावना जताई है कि अगले आम चुनाव के बाद वे स्पेन की प्रधानमंत्री बनेंगी। आयुसो अपेक्षाकृत युवा हैं और उन्हें करिश्माई नेता समझा जा रहा है। इस चुनाव में सबसे नुकसान मध्यमार्गी सिटिजेन्स पार्टी को हुआ है। 2019 में वह 26 सीटों पर जीती थी। इस बार उसे एक भी सीट नहीं मिली।

Share:

Next Post

विंदू दारा सिंह का जन्‍मदिन आज, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम किस्‍से

Thu May 6 , 2021
मुंबई। मशहूर एक्टर और पहलवान दारा सिंह (Famous actor and wrestler Dara Singh) के बेटे और एक्टर विन्दू दारा सिंह (Actor Vindu Dara Singh) 6 मई को अपना 57वां जन्मदिन (Birthday) मनाएंगे। विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) फिल्मों के जरिए भले ही अपनी खास पहचान ना बना पाए हो लेकिन अभिनेता विवादों की वजह […]