img-fluid

ट्विंकल खन्ना से कही गई थी ‘मंदाकिनी’ जैसा सीन देने की बात, मिला ऐसा जवाब की बोलती हो गई बंद

October 01, 2021

डेस्क। शानदार लेखिका और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपने तेज दिमाग और हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने करीब 13 साल फिल्मों में काम किया था लेकिन जब उन्हें लगा कि वो एक सफल अभिनेत्री नहीं बन सकती हैं तो उन्होंने अभिनय से किनारा कर लिया।

हालांकि ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने मजेदार पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक चैनल पर दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान संग बातचीत में उस घटना का जिक्र किया जब एक फिल्म निर्देशक ने उनके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की थी।

ट्विंकल के जवाब से बोलती हुई बंद
दरअसल वहीदा ने उन्हें बताया कि निर्देशक राज खोसला ने उनके साथ खराब व्यवहार किया था। इस पर ट्विंकल ने भी बताया था कि जब वो फिल्मों में काम कर रही थीं तो एक निर्देशक ने उनके साथ भी कुछ ऐसा ही व्यवहार करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने पलट कर ऐसा जवाब दिया कि ना तो निर्देशक ने उनसे दोबारा बात की और ना ही किसी फिल्म में कास्ट किया।

ट्विंकल ने कहा कि, ‘मैं एक सीन का शॉट देने के लिए सफेद कुर्ते में थी और बारिश का गाना करने के लिए तैयार थी। तभी वहां निर्देशक गुरुदत्त की तरह शॉल लपेटकर आए और बोले- अगर मैं तुम्हें मंदाकिनी की तरह सीन करने को कहूं तो तुम क्या कहोगी?’ ट्विंकल ने कहा कि, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं दो चीज कहूंगी पहली बात तो साफ इनकार और दूसरी बात ये कि आप राज कपूर नहीं हैं’।


ट्विंकल बताती हैं कि उनके इस जवाब को सुनकर निर्देशक दोबारा उनसे कुछ बोले नहीं। बता दें कि अभिनेत्री ने फिल्म ‘मेला’ में बारिश के गाने पर डांस किया था जिसका निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था और शॉल ओढ़ने के लिए वो बहुत मशहूर थे। ट्विंकल का कहना था कि उस निर्देशक ने उन्हें किसी फिल्म में दोबारा काम नहीं दिया था।

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की भूमिका को आज भी याद किया जाता है। फिल्म में मंदाकिनी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे।इस सीन में मंदाकिनी केवल सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें उन्हें झरने के नीचे खड़े होना था। इस सीन को राज कपूर ने सेंसर बोर्ड में कैसे पास कराया इसके बारे में लोगों को आज भी जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि मेला फिल्म को लेकर ट्विंकल काफी यकीन करती थीं कि ये फिल्म चलेगी। उन्होंने अक्षय कुमार से कहा था कि ये फिल्म अगर फ्लॉप हुई तो वो उनसे शादी कर लेंगी। इसके बाद जो हुआ वो सभी को मालूम है। आज ट्विंकल मिसेज फनी बोन्स के नाम से जानी जाती हैं और उनके हाजिरजवाबी के सभी फैंस हैं। 

Share:

  • भाजपा संगठन का फरमान, मंत्री और प्रभारी अपना बैग उठाएं और 30 अक्टूबर तक चुनावी क्षेत्र में रहें

    Fri Oct 1 , 2021
    संभागीय दौरा शुरू, जोबट और खंडवा में देखेंगे चुनावी तैयारियां इंदौर। उपचुनाव (By-Election) पर भाजपा (BJP) अब पूरा फोकस कर रही है। कल भोपाल (Bhopal) से मुख्यमंत्री (Chief minister) और प्रदेश अध्यक्ष ने चारों सीटों पर प्रभारी बनाए गए मंत्रियों, संगठन प्रभारियों से वीडियो कान्फें्रसिंग (Video Confrencing) के माध्यम से कहा कि वे अपना बैग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved