
जबलपुर। कटंगी पुलिस ने गश्ती के दौरान कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे दो बदमाशों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान कैमोरी पानी की टंकी के पास पाटन निवासी आरोपी धीरज तिवारी पिता मिठाईलाल तिवारी संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिला। जिससे पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई तो आरोपी के पास एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 8 माह पूर्व उसने एक कट्टा मंझौली पोनिया निवासी अनिल गौड़ को बेचा था। जिसकी पतासाजी करते हुए कटंगी बस स्टैण्ड के समीप से पुलिस ने आरोपी अनिल गौड़ को भी धर दबोचा। जिसके पास से भी एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से उक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved