img-fluid

कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में दो एयरलाइंस का आना टला

February 01, 2022

  • जनवरी से शुरू होना थी फ्लायबिग और ट्रूजेट की उड़ानें, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते शुरू नहीं हो पाईं, कब शुरू होगी अभी यह भी तय नहीं

इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित एविएशन इंडस्ट्री (Affected Aviation Industry) हो रही है। संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों से यात्री कम हो चुके हैं, जिसके कारण एयरलाइंस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके चलते इंदौर से जनवरी में शुरू होने वाली दो एयरलाइंस फ्लायबिग (airlines flybig) और ट्रूजेट का आना भी टल गया है। ये एयरलाइंस (Airlines) कब से इंदौर से उड़ानों का संचालन शुरू करेंगी यह भी अभी तय नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर से कोरोना काल से पहले मार्च 2020 तक ट्रूजेट और फ्लायबिग एयरलाइंस (flybig airlines) अपनी उड़ानों का संचालन कर रही थीं। ट्रूजेट की उड़ानें अहमदाबाद और रायपुर के लिए और फ्लायबिग की हैदराबाद के लिए संचालित हो रही थी। फ्लायबिग देश की पहली एयरलाइंस थी, जिसने इंदौर को अपना बेस बनाया था, लेकिन 25 मार्च 2020 से उड़ानों के संचालन पर लगी रोक के बाद कंपनियों ने उड़ानें बंद की थी। बाद में रोक हटने पर ट्रूजेट ने कुछ दिन अहमदाबाद की फ्लाइट का संचालन किया, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया। वहीं फ्लायबिग ने दोबारा इंदौर से उड़ानें शुरू करने के बजाय पूर्वोत्तर में उड़ानें शुरू कर दीं। दूसरी लहर के बाद स्थिति सामान्य होने पर दोनों की कंपनियों की योजना थी कि जनवरी से इंदौर से उड़ानें शुरू करेगी, लेकिन इसी बीच तीसरी लहर आ जाने के कारण कंपनियों का आना एक बार फिर टल गया है।


मार्च से पहले आना संभव नहीं
ट्रूजेट के डायरेक्टर निमिष भट्ट (Nimish Bhatt) ने बताया कि जनवरी से उड़ानें शुरू करने की योजना थी, लेकिन अभी यात्री कम हो जाने से इसे आगे बढ़ा दिया गया है। कंपनी की योजना है कि मार्च मध्य से इंदौर से राजस्थान और गुजरात के प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। वहीं फ्लायबिग के जीएम सेल्स तारीक अब्बासी ने बताया कि कंपनी अभी अपनी उड़ानें शुरू नहीं कर रही है। संभवत: 1 मार्च से इंदौर से गोंदिया और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू करेगी।

गो और एयर एशिया ने भी छोड़ा इंदौर
यात्रियों की कमी और दूसरे सेक्टर्स पर ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद में कोरोना काल में इंदौर से गो एयर और एयर एशिया भी अपनी उड़ानों का संचालन बंद कर चुकी हैं। वहीं स्पाइस जेट भी इंदौर आने वाली थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण मौजूदा एयरलाइंस की उड़ानों का संचालन ही मुश्किल देख कंपनी ने अपनी योजना को टाल दिया है।

Share:

  • रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाएगी सरकार, कुल खरीद के लिए तय होने वाली पूंजी में से 68 फीसदी घरेलू उद्योगों के लिए होगी

    Tue Feb 1 , 2022
    नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। इसमें रक्षा क्षेत्र के लिए भी कई बड़े एलान किए गए हैं। हथियारों और बाकी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता घटाने के कदम के तहत सरकार ने अब रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर भारत योजना को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved