img-fluid

MP के दो भाइयों ने 700 KM दूर उत्तराखंड के हल्द्वानी जाकर खाया जहर… एक की मौत

October 31, 2025

हल्द्वानी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सगे भाइयों का हल्द्वानी (Haldwani) आकर आत्मघाती कदम उठाना कई सवाल खड़ा कर गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा ही कदम उठाना था तो दोनों ने सात सौ किमी का सफर (Journey Seven hundred Kilometers) क्यों किया। दोनों का हल्द्वानी में कोई परिचित भी नहीं है, ऐसे में दोनों यहां क्यों आए, यह सवाल भी उलझन बना हुआ है। पुलिस बृजेश की हालत में सुधार का इंतजार कर रही है, ताकि मामले का कारण स्पष्ट हो सके।


एसआई नीतू जोशी ने बताया कि शिवेश और बृजेश के माता-पिता ने पांच महीने पहले विषाक्त गटककर जान दी थी। तब से वह कभी अपने नानी-नाना तो कभी दूसरे रिश्तेदारों के यहां रह रहे थे। माता-पिता के जाने के बाद दोनों तनाव में थे। दोनों भाई लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे लेकिन रोजगार नहीं मिल पा रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों बिना किसी को बताए यहां आए थे।

चार दिन से बंद था फोन
पुलिस के मुताबिक सीडीआर की जांच में पता चला है कि दोनों का फोन चार दिनों से बंद था। घटना की सूचना मृतक शिवेश के मौसा को दी गई है। वह हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

ये सवाल अब भी बाकी
सगे भाइयों ने सल्फास क्यों गटका?
मध्य प्रदेश से हल्द्वानी आने की क्या वजह रही?
आत्महत्या के लिए जंगल ही क्यों चुना?
मां-बाप ने किस वजह से दी थी जान?
…तो काठगोदाम से लिया सल्फास

सूत्रों के मुताबिक दोनों भाइयों ने काठगोदाम में खाना खाया। इसके बाद दोनों ने एक दुकान से सल्फास खरीदा और नैनीताल रोड की तरफ टैक्सी से गए। इसके बाद जंगल में जाकर सल्फास गटक लिया। पुलिस के पहुंचने तक शिवेश बेहोश था जबकि बृजेश को उल्टियां हो रही थीं। दोनों को रास्ते में उल्टियां भी कराई गईं, इसके बावजूद शिवेश की हालत में सुधार नहीं हुआ।

Share:

  • Donald Trump Tariff: ट्रंप का टैरिफ शो अपने देश में भी फ्लॉप, सीनेट फैसले के खिलाफ 4 रिपब्लिकन्स का विरोध

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । दुनियाभर में टैरिफ के फैसले (Tariff decisions)का बखान कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) को अपनी ही पार्टी में असंतोष(Discontent within the party) का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि अमेरिकी सीनेटरों ने टैरिफ के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें 4 रिपब्लिकन सीनेटर भी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved