img-fluid

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, रात में शवों के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

July 07, 2021

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक दोनों युवकों के ऊपर से कई वाहन गुजर गए। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जाता है कि दोनों शव क्षत-विक्षत हालत में थे।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को तकरीबन दो बजे चामुंडा मंदिर के समीप पानीघाट एप्रोच मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक जिला संयुक्त अस्पताल जा रहे थे। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। अमानवीयता का पहलू यह है कि रात में हुए इस हादसे के बाद सड़क पर पड़े दोनों युवकों को अन्य वाहनों ने भी कुचल दिया।


एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस 
एक घंटे बाद पुलिस को पानीघाट एप्रोच मार्ग पर दो शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों की पहचान पानीघाट निवासी अरविंद और प्रदीप के रूप में हुई है। युवकों को किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है।

जैंत चौकी क्षेत्र में टैंकर से टकराया ट्रक, गैस रिसाव होने से हड़कंप 
जैंत पुलिस चौकी के पास भरतिया मार्ग पर बुधवार की सुबह एक कैप्सूल टैंकर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल को भी बुलाया गया। गैस रिसाव बंद करने के बाद टैंकर को मथुरा रिफाइनरी भिजवाया गया।

Share:

  • मेहुल चोकसी का दावा- भारतीय अधिकारियों के 'कहने' पर हुई डोमिनिका में गिरफ्तारी

    Wed Jul 7 , 2021
    नई दिल्ली. भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने आरोप लगाया कि डोमिनिका (Dominica) में अवैध प्रवेश के लिए उसकी गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रतिनिधियों के ‘कहने’ पर हुई. उसने अपने खिलाफ कार्यवाही रद्द करने की मांग करते हुए रोसीयू के हाईकोर्ट में एक मामला दर्ज कराया है. वहां स्थानीय मीडिया में आयी खबरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved