
उदयपुर। अमेरिका (America) के मेडफोर्ड सिटी (medford city) में उदयपुर (Udaipur) के एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है। परिवार समाज (family society) के लोगों ने इस बात की पुष्टि (Confirmation) की है। उदयपुर (Udaipur) के बंशीलाल साहू (Banshilal Sahu) अपनी बेटी से मिलने गए थे। रिश्तेदारों (relatives) का कहना है कि बंशीलाल साहू (Banshilal Sahu) ने भी अमेरिका (America) में अपना बिजनेस शुरू किया था। बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से बंशीलाल साहू की हत्या की गई है। परिवार (family) के लोग अभी ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है। उनका शव लाने के लिए परिजन प्रयासरत हैं। उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। बंशीलाल साहू यहां मावा-पतासी और होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि मर्डर करने वाले शख्स को मेडफोर्ड सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। परिवार के लोगों ने भी बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved