मुंबई (Mumbai)। अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां (political parties) अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस सत्ता पाने के लिए ऐढ़ी चोटी अपना रहीं तो वहीं महाराष्ट्र में भतीजे अजित पवार और चाचा शरद पवार की बैठकें जारी हैं। अब इन बैठकों ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को चिंता में डाल रखा है।
अब खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP में जारी उठा पटक के बीच उद्धव ठाकरे और कांग्रेस बगैर पवार के ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। हालांकि, अब तक आगे की योजनाओं को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
खबर है कि कांग्रेस और शिवसेना चाचा-भतीजे की बैठक को लेकर खुलकर आपत्तियां जता चुके हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे एमवीए के काम और सीनियर पवार की गतिविधियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। रविवार को ही महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ लंबी बैठक की थी।
इधर, कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षकों को सभी 48 सीटों पर जानकारी जुटाने के लिए कहा है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बुधवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हो सकती है, जहां इन सीटों पर मंथन किया जा सकता है। पटोले का कहना है कि अगर वे (शरद और अजित पवार) रिश्तेदार हैं, तो हमेशा एक दूसरे के आवास पर मिल सकते हैं, लेकिन कहीं और चुपके से क्यों मिलना? उन्होंने कहा, ‘हमने उद्धव जी के साथ बैठक में इस पर चर्चा की है और राहुल गांधी को भी सूचित कर दिया गया है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved