इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्टंट कर रहे युवाओं की कार डैम में फंसी, पर्यटकों ने लोगों को कार से बाहर निकाला

महू। शहर के समीप आने वाले पर्यटक स्थल चोरल डैम (Choral Dam) में एक कार डेम में जा डूबी। दूसरी कार से टोचन कर कार को डैम से बाहर निकाला गया। फिलहाल पूरे मामले में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।यहां मौजूद लोगों का कहना है कि थार कार में सवार कुछ युवक डैम के पास काफी समय से स्टंट कर रहे थे। इस दौरान कार असंतुलित हो गई और चोरल डेम (Choral Dam) में जा फंसी।


कार डेम में फसते ही यहां मौजूद पर्यटक और अन्य लोग कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। इससे पहले भी कई लोग यहां पर हादसे का शिकार हो चुके हैं। काफी देर तक यहां पर पुलिस (Police) भी नहीं पहुंची। दरअसल, 15 अगस्त अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में महू तहसील के पर्यटक क्षेत्रों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि कार इंदौर एमआईजी निवासी की है।

Share:

Next Post

शरद पवार को लेकर बड़ा दावा, अजित ने चाचा को दिया था मोदी कैबिनेट में मंत्री पद का ऑफर

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक पूर्व सीएम का दावा है कि अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने चाचा को मोदी सरकार (Modi government) में मंत्री पद (ministerial post) दिलाने का ऑफर दिया था। इस दावे के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में कयासों का दौर […]