img-fluid

उज्जैन : पुल से शिप्रा नदी में गिरी कार, लोगों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ, बेरिकेडिंग न होने से हुआ हादसा

September 07, 2025

उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के बीच तेज रफ्तार कार (Car) पुल की बेरिकेडिंग (barricading) न होने से बेकाबू होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन नदी में तेज बहाव होने से कार सवार की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन अनियंत्रित होकर पिलर से टकराया और सीधा नदी में गिर गया। कार में दो लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है। पुलिस ने वहां क्रेन भी बुलाई है। एनडीआरएफ नदी में बोट चलाकर रेस्क्यू में जुटी है।


स्कूटी सवार राहगीर अमन गोयल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी बहन के साथ गणेश विसर्जन के लिए आ रहे थे। हम धीरे-धीरे स्कूटी चला रहे थे क्योंकि यहां बेरिकेडिंग नहीं थी। इतने एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी आई। चालक ने रफ्तार कंट्रोल करने की कोशिश भी की लेकिन संभल नहीं पाया। गाड़ी टर्न होकर पिलर से टकराकर नदी में जा गिरी।

पानी में उतारकर लोगों को खोजेंगे गोताखोर: एसपी
इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया से बड़े पुल की और एक सफेद रंग की कार पुल की ओर आई थी, जोकि उल्टे हाथ की तरफ से नदी के अंदर जा गिरी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी का नंबर क्या था और इस गाड़ी मे कितने लोग सवार थे। रामघाट पर पानी का बहाव काफी अधिक है।अभी कार को ढूंढने में हमें कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन सर्चिंग में नगर निगम प्रशासन, होमगार्ड, एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। जल्द ही होमगार्ड और गोताखोर नदी में उतरकर इस कार को और उसमें फंसे लोगों को ढूंढने का प्रयास करेंगे।

Share:

  • उत्तरकाशी में फिर आफत की बारिश, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, मलबे में दबी कारें, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Sun Sep 7 , 2025
    नौगांव. उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) ज़िले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे (Yamunotri National Highway) से लगे नौगांव बाज़ार क्षेत्र में शनिवार को अतिवृष्टि ने काफी तबाही मचाई. अचानक आई आपदा से स्थानीय गधेरे (छोटे नाले) उफान पर आ गए और मलबा रिहायशी इलाकों में घुस गया. एक आवासीय भवन पूरी तरह मलबे में दब गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved