उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन शराब कांडः अब तक 10 मरे, खाराकुआं थाना प्रभारी मीणा सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

पुराने शहर में 2 दिन में मिली 10 लाशें
जहरीली शराब पीने की आशंका
अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ शुरू

उज्जैन। पुराने शहर के गोपाल मंदिर छत्री चौक दानी गेट निगम कॉन्प्लेक्स के पास 2 दिन में 10 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में एसपी ने खाराकुआं टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने शहर में अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।

बता दें कि कल उज्जैन में 7 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई थी। आज शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। आशंका है कि इन लोगों ने मिलावटी या जहरीली शराब पी थी। इसकी वजह से इनकी मौत हुई है। मरने वाले मजदूर, भिखारी और निचले तबके के हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरों की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी मनोजसिंह ने खाराकुआं थाना प्रभारी एमएल मीणा, एसआई निरंजन शर्मा व दो आरक्षक को निलंबित कर दिया है।  साथ ही उज्जैन में अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ पुलिस ने शुरू कर दी है।

 

Share:

Next Post

अब मोबाइल यह काम भी करेगा आपकी चाल से पता लगा कर अलर्ट करेगा

Thu Oct 15 , 2020
नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया मोबाइल पर सिमटती जा रही है। नए-नए अविष्कार हो रहे है। एक ऐसा अविष्कार मोबाइल में और हुआ है जो शराब पीने वालों के लिए सबसे उपयुक्त साबित होने वाला है। स्मार्टफोन में एक ऐसे फीचर इजाद हुआ हैं जो अधिक शराब पीने पर आपको अलर्ट करेगा। दरअसल रिसर्चर ने […]