
एक लाख रुपए घंटे का खर्च… विमान पूरी तरह पैक हो तब भी इतनी राशि की कमाई मुश्किल
इंदौर। इंदौर (Indore) से उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर (helicopter) और ओंकारेश्वर (Omkareshwar) ‘ज्योतिर्लिंग दर्शन’ के लिए शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा से जुड़ी कुछ खास और तकनीकी बातें सामने आई हैं। दरअसल, हमारे शहर से उड़ान भरने वाला यह हेलिकॉप्टर यूएस (US) का है, जिसे एक कंपनी द्वारा लगभग 17 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और अब ट्रांसभारत एविएशन कंपनी ने इसे लगभग 14 करोड़ में खरीदा है, यानी जिस विमान से यात्रा की जा रही है वह सेकंडहैंड है। इस हेलिकॉप्टर की एक घंटे की उड़ान का खर्चा लगभग एक लाख रुपए तक बताया जा रहा है। अब इस यात्रा से टिकट के जरिए प्राप्त होने वाली राशि की गणना की जाए तो साबित होगा कि यदि विमान में पूरे यात्री भी मिल गए तो भी यात्रा घाटे का सौदा ही होगी।
कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कैप्टन एस. भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे द्वारा टिकट की कीमत कम रखी गई है। इस उड़ान के लिए सरकार से भी सब्सिडी की मांग की गई है। वजन के हिसाब से यात्रियों को किराए के सवाल पर उन्होंने कहा कि विमान की क्षमता के अनुसार ही वजन लादा जा सकता है और यदि निर्धारित पैसेंजरों की संख्या में यात्रियों का ही वजन बढ़ जाता है तो अतिरिक्त चार्ज लेना ही पड़ेगा। यदि हम पैसेंजर से प्रति व्यक्ति तय किया गया किराया नहीं लेते हैं तो हमें यह काफी महंगा पड़ेगा। ऐसे में जो भी किराया तय किया गया है, उसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है।
हेलिकॉप्टर का वजन 2281 किलोग्राम
इस हेलिकॉप्टर का वजन 2281 किलोग्राम है, जो आमतौर पर लगभग सभी हेलिकॉप्टर का होता है। इसलिए पर्यटकों को बुकिंग के दौरान अपना सही वजन बताना आवश्यक है, जिसके मुताबिक पैसेंजर की संख्या तय की जाती है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर के टैंक में अतिरिक्त ईंधन भी रखा जाता है, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उसकी उड़ान को बरकरार रखा जा सके।
लागत को संतुलित करना जरूरी
इस हेलिकॉप्टर की क्षमता 2281 किलोग्राम है। हेलिकॉप्टर की खरीदारी, मेंटेनेंस, एक्स्ट्रा फ्यूल, दोनों पायलट का वेतन, फ्यूल और कई पाट्र्स ऐसे हैं, जो खराब होने पर विदेश से मंगवाने पड़ते हैं। ऐसे में सभी प्रकार के मेंटेनेंस, पाट्र्स और इंजीनियरों के वेतन की वजह से खर्च बढ़ जाता है। इसके बावजूद कंपनी ने किराए को संतुलित रखा है।
सैफ्टी और मेंटेनेंस भी हमारी प्राथमिकता
कैप्टन भट्टाचार्य ने कहा कि इस हेलिकॉप्टर का मेंटेनेंस और पर्यटकों की सैफ्टी को लेकर किसी भी प्रकार की कमी नहीं बरती जा रही है और आगे भी इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए ओवरलोडिंग से बचने के लिए ही हमने 80 किलो वजन से अधिक के व्यक्ति के लिए 150 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से किराया बढ़ाकर रखा है और 100 किलो से अधिक वजन होने पर एक नहीं, दो टिकट खरीदना तय किया गया है। ऐसे में हमें छह पैसेंजर में से एक पैसेंजर कम भी करना पड़ सकता है।
दर्शन के लिए डेढ़ घंटे का समय… इंतजार करेगा हेलिकाप्टर
प्रत्येक यात्री को 1.5 घंटे का समय दर्शन के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई पर्यटक हेलिकॉप्टर से यात्रा करना चाहता है तो विशेष रूप से वीआईपी दर्शन और जल्दी दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बोर्डिंग पास से यात्रियों की सुरक्षा चेकिंग भी होगी, जिससे उनका यात्रा अनुभव और भी बेहतर बनेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved