
डेस्क: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध (War) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यूक्रेन ने मॉस्को (Moscow) पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन (Drone) हमला किया है. रूस के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन ने 26-27 अक्टूबर की रात मॉस्को पर एक बड़ा ड्रोन हमला किया. मॉस्को पर 34 ड्रोन दागे गए. स्थानीय समयानुसार रविवार रात लगभग 10 बजे (1900 GMT) से शुरू हुए ड्रोन हमले 5 घंटे तक चले.
रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने सोमवार को कहा कि उसकी हवाई रक्षा प्रणालियों ने रातभर में 193 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए, जिनमें से 34 ड्रोन मॉस्को को निशाना बना रहे थे और 47 ब्रियान्स्क क्षेत्र में, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हुए. इस हमले के चलते मॉस्को के दोमोदेदोमो और झुकोव्स्की एयरपोर्ट को थोड़ी देर के लिए बंद करना पड़ा.
ब्रियान्स्क, जो रूस के दक्षिण-पश्चिम में यूक्रेन की सीमा के पास है, इस एरिया में एक यूक्रेनी ड्रोन ने मिनीबस को निशाना बनाया, जिससे चालक की मौत हो गई और 5 यात्रियों को चोटें आईं, क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्ज़ेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम ऐप पर इसकी जानकारी दी.
रूस के राष्ट्रपति, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने टेलीग्राम पर बताया कि मॉस्को के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को 6 घंटे के अंदर मार गिराया गया. इस हमले के चलते मॉस्को के 4 हवाई अड्डों में से दो, डोमोदेदोवो एयरपोर्ट और छोटा झुकोव्स्की एयरपोर्ट, लगभग 2.5 घंटे के लिए (2240 GMT से) हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बंद रहे.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने दैनिक रिपोर्ट में टेलीग्राम पर बताया कि मॉस्को और ब्रियान्स्क क्षेत्र के ऊपर नष्ट किए गए ड्रोन के अलावा, रूसी प्रणालियों ने देश के पश्चिम और दक्षिण के 11 अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन को मार गिराया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved