• img-fluid

    खिड़कियाघाट पर CNG नाव का ट्रायल रन, केन्द्रीय मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान ने किया शुभारंभ

  • February 27, 2021
    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी  (Varanasi) में शनिवार को गंगा में खिड़कियाघाट पर सीएनजी (CNG) नाव का ट्रायल रन केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में हुआ। केन्द्रीय मंत्री ने नाव में सीएनजी गैस भर इसका शुभारंभ किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना की शुरुआत भी हो गई। 
    गंगा में सीएनजी नाव चलने से जहां प्रदूषण कम होगा, वहीं माझियों की आय भी बढ़ेगी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस अत्याधुनिक स्टेशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दौरे में खुद करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएनजी से चलने वाली नाव का तकनीकी परीक्षण हुआ है। विश्व के आकर्षण का केन्द्र काशी में प्रधानमंत्री की योजना के अनुरूप इसे और सुंदर बनाया जा रहा है। 

    उन्होंने बताया कि खिड़किया घाट पर चिल्ड्रेन पार्क, मेडिटेशन पार्क, फूड प्लाजा, नौका विहार की सुविधा सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। काशी को स्मार्ट सिटी बनाने में स्मार्ट सिटी कारपोरेशन, एनबीसीसी, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, ईआईएल भी सहयोग कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने सीएनजी नौका से ही विश्वनाथ कॉरिडोर को भी देखा। नाव के ट्रायल रन के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे कार्यों का हाल जाना। बैठक में गेल और परियोजना से जुड़े अफसर भी मौजूद रहे। 
    -केन्द्रीय मंत्री पहुंचे अंधरापुल जूता चप्पल मार्केट
    वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को अंधरापुल (जूता व चप्पल मार्केट) में अचानक पहुंचे। यहां रैदासी समाज के लालबहादुर की दुकान से चप्पल खरीदी। दुकानदार के इनकार करने के बावजूद उन्होंने पूरे रुपये दिये और उसके साथ फोटो भी खिंचाई। यहां मौजूद समाज के लोगों से मिलकर संत रविदास के जीवन पर चर्चा भी की। केन्द्रीय मंत्री के जाने के बाद दुकानदार लालबहादुर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री को अपनी दुकान में देखकर उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि बड़े नेता आये हैं। 

    Share:

    लहरी दोरजी ल्हाटू ने संभाली Chinese border के लद्दाख क्षेत्र से जुड़ी आईटीबीपी की कमान

    Sat Feb 27 , 2021
    नई दिल्ली। चीन (Chinese border) से जुड़ी सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के लद्दाख फ्रंट से जुड़े कार्यभार को आईपीएस अधिकारी लहरी दोरजी ल्हाटू (Lahiri Dorji Lhatu) ने शनिवार को संभाल लिया।  उन्हें उत्तर-पश्चिम सीमा क्षेत्र का आईजी बनाया गया है। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved