img-fluid

ताजनगरी के इतिहास में होगी अनोखी शादी, भारत माता की प्रतिमा के सामने लेंगे सात फेरे

June 24, 2023

आगरा (Agra) । ताजनगरी के इतिहास की ये अनोखी शादी (Unique Wedding) होगी। इसमें अग्निकुंड नहीं, बल्कि भारत माता की प्रतिमा (Bharat Mata Statue) के सामने फेरे लिए जाएंगे। वचन भी सात नहीं आठ होंगे। आठवां वचन देश और धर्म की रक्षा का होगा। इस अनूठी शादी के आमंत्रण पत्रों (invitation cards) ने मेहमानों की जिज्ञासाएं बढ़ा दी हैं। दरअसल यह शादी 28 जून को फतेहाबाद रोड के डी ग्राउंड मरकस में होनी वाली है। इसमें दूल्हा होंगे फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील में तैनात एसडीएम रविंद्र सिंह और दुल्हन के लिबास में डॉक्टर खुशबू सिंह होंगी, जो एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ से एमडी पीडियाट्रिक्स कर रही हैं।

अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-5 के निवासी डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी बेटी डॉ. खुशबू सिंह का विवाह शास्त्रत्त्ीपुरम निवासी एसडीएम रविंद्र सिंह से तय किया है। 28 जून को दोनों की ताजनगरी में शादी है। नाते रिश्तेदारों को शादी के कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। कार्ड पर सामाजिक सरोकार से जुड़े स्लोगन लिखे हैं, जो आकर्षण का केंद्र हैं। नम्र निवेदन में ‘उतना लें थाली में व्यर्थ न जाए नाली में’ की अपील की है।


पिता थे सेना में सूबेदार देशभक्ति की शिक्षा मिली
डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि उनके पिता स्व. आजीराम सिंह सेना में सूबेदार थे। शुरुआत से ही परिवार में देशभक्ति की तालीम मिली है। उन्होंने अपने दोनों डॉक्टर बेटे और डॉक्टर बेटी को भी यही तालीम दी है। उनका सपना था कि बेटी की शादी में फेरे भारत माता की प्रतिमा के समक्ष हों। शादी में आठवां वचन देश और धर्म की रक्षा के लिए हो।

देश प्रेम की भावना जगाना है उद्देश्य
कार्ड में लिखा है कि ‘भारत राष्ट्र विषम परिस्थियों से गुजर रहा है। बाहरी और भीतरी शक्तियां देश को तोड़ने में जुटी हैं। समाज में देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए बेटी डॉ. खुशबू सिंह व एसडीएम रविंद्र सिंह के शुभ पाणिग्रहण संस्कार पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष सात फेरे, देश एवं हिन्दुत्व की रक्षा को आठवां वचन लेने का निश्चय किया है।

ये होगा आठवां वचन
हे सर्व शक्तिमान परमेश्वर हिंदू राष्ट्र घटक के रूप में हम तुमको सादर प्रणाम करते हैं। इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमें इस कार्य को पूरा करने को आशीर्वाद दें। हमें ऐसी अजेय शक्ति दीजिए कि हमें सारे विश्व में कोई जीत न सके।

Share:

  • नेपाल में भूस्खलन से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत

    Sat Jun 24 , 2023
    काठमांडू (kathmandu)। नेपाल में भूस्खलन (landslide in nepal) से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई । बीती रात ओखलढुंगा (Okhaldhunga) जिले के चंपादेवी ग्रामीण नगर पालिका (Champadevi Rural Municipality) के गुरुंगवस्ती में भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ।पुलिस के मुताबिक पांचों की मौके पर ही मौत हो गई । मृतकों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved