विदेश

नेपाल में भूस्खलन से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत

काठमांडू (kathmandu)। नेपाल में भूस्खलन (landslide in nepal) से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई । बीती रात ओखलढुंगा (Okhaldhunga) जिले के चंपादेवी ग्रामीण नगर पालिका (Champadevi Rural Municipality) के गुरुंगवस्ती में भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ।पुलिस के मुताबिक पांचों की मौके पर ही मौत हो गई । मृतकों में माता-पिता, दो बेटे और एक बेटी हैं।



पुलिस का कहना है कि भूस्खलन से चार घर पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि तीन घरों में रह रहे लोग जान बचाकर भाग निकले। रेस्क्यू अभियान जारी है ।

जीप हादसे में पांच की मौतः इसके अलावा गोरखा जिले में एक जीप दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई । गोरखा जिला पुलिस ने बताया कि घटना शहीद लाखन ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र में हुई । यह लोग सगाई समारोह में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे।

Share:

Next Post

जेल से बाहर आने कैदी ने अपनाया नया हथकंडा, पत्नी की फर्जी सर्जरी पर मांगी जमानत

Sat Jun 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जेल (Jail) में बंद कैदी (prisoner) जमानत पर बाहर आने के लिए कैसे-कैसे हथकंड़े अपनाते हैं इसकी एक बानगी पटियाला हाउस अदालत (Patiala House Court) में देखने को मिली। पिछले तीन साल से हत्या के आरोप (murder charges) में जेल में बंद एक कैदी ने पत्नी के ऑपरेशन के नाम […]