img-fluid

UP: हापुड़ में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी कार, चार लोगों की मौत

January 19, 2023

हापुड़ (Hapur)। यूपी (UP) के हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर (Village Kamaruddin Nagar) में एक कार तालाब (car flips into pond) में पलट गई जिसमें सवार मौके पर ही चारों लोगों की मौत (four dead) हो गई। मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए।

जानकारी के मुताबिक कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना निवासीगण हारून, शौकीन ,राहुल और अरुण निवासी जनपद बुलंदशहर हाल पता गांव ककराना थाना धौलाना कार में सवार होकर गाजियाबाद वेदांता ठेकेदारी का कार्य करते हैं। बुधवार की रात को कार गांव के ही पास कमरुद्दीन नगर के तालाब में जा पलटी जिसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई।


मौत होने की पुष्टि गाड़ी को गुरुवार के दिन सुबह सवेरे बाहर निकालने पर हुई। चार लोगों की मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण व मृतक के परिजन घटनास्थल पर एकजुट हो गए। इस संबंध में कपूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार जादौन का कहना है कि जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है और 4 लोगों की मौत हो गई।

Share:

  • आर्थिक संकट में पाकिस्तान, जानें भारत से गुहार लगाने को क्यों मजबूर हुए PM शहबाज शरीफ!

    Thu Jan 19 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान ( Pakistan) इन दिनों आर्थिक संकट (economic crises ) से गुजर रहा है. दुनियाभर में पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) मदद की भीख मांग रहे हैं. शहबाज शरीफ भारत (India) से बातचीत करने की भी गुहार लगा रहे हैं. आतंक को पनाह देने वाला मुल्क आतंक की गिरफ्त में है. पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved