img-fluid

UP : भाजयुमो नेता की मां को अस्पताल में घंटों नहीं मिला इलाज, तड़पकर मौत, डॉक्टर और 2 नर्सों पर हुई कार्रवाई

May 19, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) के उर्सला में डॉक्टर और नर्सों (Doctors and Nurses) की लापरवाही ने भाजयुमो नेता (BJYM Leader) की मां (Mother) की जान ले ली। बीमार महिला को भर्ती करने के बाद भी परिजनों को घंटों दौड़ाया जाता रहा। इलाज से पहले बाजार से डस्टबिन खरीद कर लाने को कहा गया। दिखाने के लिए सिर्फ ड्रिप चढ़ा दी गई। घंटों इंलाज न मिलने पर वृद्धा की हालत गंभीर हो गई तो एक सीनियर डॉक्टर के आने पर किसी तरह इलाज शुरू हुआ पर तब तक देर हो चुकी थी। बुजुर्ग महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। लापरवाही में फंसे डॉक्टर व दो नर्सों के निलंबन की संस्तुति की गई है।

लाटूश रोड निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नीतीश सोनकर व व्यापारी प्रवेश सोनकर की मां माया देवी को कमजोरी के चलते शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे उर्सला अस्पताल लाया गया था। डेढ़ घंटे तक व्हीलचेयर पर ही बैठाए रखा गया। मिन्नतों के बाद उन्हें भर्ती किया और ड्रिप चढ़ा दी। प्रवेश का कहना है दोपहर साढ़े तीन बजे सीनियर डॉक्टर के आने पर मां का इलाज शुरू हो सकिा। तब तक हालत काफी खराब हो चुकी थी। शाम साढ़े सात बजे माया देवी की आखिरकार सांसें थम गईं।

निदेशक ने माना, बेपरवाह बने रहे डॉक्टर-नर्स
उर्सला के निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने भी स्वीकारा कि ईएमओ डॉ. सर्वज्ञ भट्ट व दोनों नर्सों ने महिला के इलाज में लापरवाही की। परिजनों ने डॉक्टर को सूचित किया लेकिन एक बार भी मरीज देखने नहीं गए। पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। तीनों के निलंबन की संस्तुति सीएमओ से की गई है।


सांसद तक पहुंचा मामला वरना दब जाती लापरवाही
माया देवी की लापरवाही से मौत का मामला सांसद रमेश अवस्थी तक पहुंच गया। सांसद ने इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर व दो नर्सो को निलंबित करने को कहा। बताया जा रहा है सांसद तक मामला पहुंचा इसलिए कार्रवाई होती दिख रही है। इससे पहले भी उर्सला के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही और पैसे लेने तक के आरोप लगे हैं।

बेटे का आरोप-बुलाने पर भी नहीं आए डॉक्टर
मशीनरी कारोबारी प्रवेश सोनकर का आरोप है कि दो-तीन बार डॉ. सर्वज्ञ भट्ट को बुलाया। इसके बावजूद उन्होंने ध्यान नहीं दिया। नर्स प्रिया व इग्निश से भी हालत बिगड़ने और इलाज शुरू करने की गुहार लगाई पर हर बार अनदेखी की गई। प्रवेश का कहना है कि अगर लापरवाही नहीं हुई होती तो मां का साया सिर से नहीं उठता।

सीएमओ बोले-कार्रवाई के लिए नहीं किया संपर्क
सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी का कहना है कि उर्सला में महिला के इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टर और दो नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति अबतक मेरे पास नहीं की गई है। संपर्क करने पर वह कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Share:

  • मध्य प्रदेश में अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए भाजपा विधायक, JP नड्डा ने दिखाया सख्त रुख

    Mon May 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में भाजपा(BJP) इन दिनों एक अजीब समस्या (Strange problem)का सामना कर रही है। एक के बाद एक पार्टी के कई विधायक(Many legislators) अपनी ही सरकार(Government) के खिलाफ असंतोष के स्वर उठा रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसमें दखल देना पड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved