• img-fluid

    UP : खनन टीम पर माफिया के लोगों ने किया हमला, छुड़ा ले गए जेसीबी-डंपर, इंस्पेक्टर ने जीप में छिपकर बचाई जान

  • September 10, 2024

    गोरखपुर । गोरखपुर (Gorakhpur) के पिपराइच इलाके के विकास भारती स्कूल के आसपास के इलाकों में अवैध खनन (Illegal mining) की सूचना पर सोमवार को दबिश देने गई टीम पर खनन माफिया (Mining Mafia) और उसके लोगों ने हमला कर दिया। अवैध खनन में पकड़ी गई जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए। विरोध पर खनन इंस्पेक्टर (Mining Inspector) के चालक और गार्ड को पीटा। खनन इंस्पेक्टर ने जीप में छिपकर जान बचाई। पुलिस ने खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    पिपराइच थाना क्षेत्र के विकास भारती स्कूल के समीप ग्राम सभा उनौला तथा चिलबिलवां में अवैध मिट्टी खनन का काम चल रहा था। ग्रामीणों ने अवैध खनन रोकने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसी क्रम में खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह अपने सुरक्षा गार्ड व चालक के साथ सोमवार की भोर में विकास भारती स्कूल के पास दबिश में पहुंच गए। उन्होंने खनन करते हुए एक जेसीबी, तीन डंपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। आरोप है कि खनन विभाग की कार्रवाई के दौरान ही कार और बुलेट से कुछ दबंग मौके पर पहुंच गए और खनन टीम से कहासुनी करने लगे। आरोप है कि उन्होंने खनन अधिकारी के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड भोला जायसवाल व चालक संतोष की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।


    वहीं खनन इंस्पेक्टर ने कार में छिपा कर अपनी जान बचाई। खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पिपराइच थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर पर अभिषेक सिंह उर्फ मिंटू व उसके साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

    खनन इंस्पेक्टर नहीं वसूली वालों को समझ कर पीटा
    बताया जा रहा है कि खनन इंस्पेक्टर प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे थे। इसकी जानकारी के बाद पहुंचे मनबढ़ों को लगा कि वसूली करने कोई आया। इन लोगों ने खनन विभाग से बताया लेकिन हमलावरों ने प्राइवेट गाड़ी देखने के बाद पिटाई कर दी और गाड़ी छुड़ा लिया।

    एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव के अनुसार खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    खनन इंस्‍पेक्‍टर अमित सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर में दबिश दी गई थी। इसमें एक जेसीबी, तीन डंफर और एक ट्राल ट्रैक्टर पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान ही 20-25 की संख्या में मनबढ़ आए और मेरे चालक और गार्ड को पीट कर गाड़ी छुड़ाकर ले गए।

    Share:

    RSS चीफ मोहन भागवत का बयान, बोले- 'कुछ तत्व नहीं चाहते भारत आगे बढ़े, अब इनसे धर्म की शक्ति से निपटना होगा'

    Tue Sep 10 , 2024
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. RSS चीफ ने कहा, कुछ तत्व नहीं चाहते कि भारत का विकास हो और आगे बढ़े. वे विकास के रास्ते में बाधा पैदा कर रहे हैं, लेकिन किसी से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि छत्रपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved