img-fluid

UP: गोरखपुर में शादी समारोह में खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों को पीटा, केस दर्ज

May 16, 2025

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur, UP) में चौरीचौरा थानाक्षेत्र (Chaurichaura police station area) के दुधई गांव (Dudhai village) में शादी में भोजन छूने (Wedding food touching) से नाराज राजभर बिरादरी के लोगों ने आधा दर्जन दलितों को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


दुधई गांव निवासी दीनानाथ पुत्र लालमन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव में लालजी पुत्र दूधनाथ के घर 9 मई को शादी थी। निमंत्रण मिलने पर न्योता देने के लिए वे लोग भी गए थे। भोजन के लिए स्टॉल पर पत्तल लेकर पहुंचे तो लोग नाराज हो गए। आरोप लगाया कि सोनू, भीम, रामचन्द्र ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों को रोकते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और कहा कि भोजन कैसे छू दिया। गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने भगा दिया। इसके बाद सभी घर चले आए। रात को लगभग 11.30 बजे सोनू, बिट्टू, अक्षय, बितन, गनेश, आकाश, दरोगा, राधे, रामचन्द्र, भीम, विश्वम्भर लाठी, डंडा व चाकू लेकर दरवाजे पर आ गए। गाली देने से मना किया तो उग्र हो गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने-पीटने लगे, जिससे परिवार के रामू, माया, बसुंधरा, सजैना, गिरजानन्द व दीपक को गम्भीर चोट आई है।

सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में पहले सूचना आई थी कि स्टेज पर नाचने को लेकर मारपीट हुई। इसके बाद वादी द्वारा भोजन छूने का आरोप लगाया गया है। लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • यूक्रेन को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- शांति तभी मुमकिन, जब मैं और पुतिन आमने-सामने बैठें

    Fri May 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । दुनिया भर की नजरों के बीच एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) जंग पर शांति की कोशिशें तेज हो रही हैं, मगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि जब तक वो और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved