img-fluid

UP : चित्रकूट हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत, पांच घायल

December 06, 2024

चित्रकूट. चित्रकूट (Chitrakoot) जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे (Highway) पर ट्रक (truck) और बोलेरो (Bolero) की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।


छह की मौत और पांच घायल
हादसे में नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हो गए।

गंभीर घायलों को प्रयागराज रेफर किया
घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों से मिलने जिला अस्पताल भी गए। एसपी अरुण सिंह ने बताया कि ट्रक और बोलेरा की टक्कर में छह की मौत हो गई है। पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है।

Share:

  • यूपी का एक ऐसा गांव, जहां 77 वर्षों बाद पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने मनाय जश्‍न, जानें

    Fri Dec 6 , 2024
    नई दिल्‍ली । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath)की प्राथमिकता में शामिल गोंडा जिले (Gonda district included in priority)के वनटांगिया समुदाय (Vantangiya community)के गांव में मुख्यधारा (Mainstream in the village)में जोड़ने में कामयाबी मिली है। आज़ादी के 77 साल बाद जिले का वनटांगिया गांव बुटहनी पहली बार बिजली के रोशनी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved