img-fluid

UP : सोनभद्र में खनन हादसा, एक मजदूर का शव मिला, 15 के फंसे होने की आशंका

November 16, 2025

लखनऊ. सोनभद्र (Sonbhadra) के ओबरा थाना क्षेत्र में पत्थर खनन के दौरान बड़ा हादसा (accident) हो गया. अचानक पहाड़ी धंसने से कई मजदूर ( labourer) और एक कंप्रेसर ऑपरेटर (compressor operator) मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में लगभग 15 लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की (15 feared trapped) आशंका जताई जा रही है. अब तक एक शव बरामद किया गया है, जबकि बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. हादसे के तुरंत बाद मिर्जापुर से एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी थी, जो सोनभद्र घटनास्थल पर पहुंच गई है.

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. हालांकि मलबा काफी भारी और ऊंचाई से गिरा है, इसलिए रेस्क्यू को तेजी से शुरू करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है मौके की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है.


सोनभद्र के जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि “पिछड़ा माइन्स क्षेत्र में दीवार जैसी संरचना गिरने की सूचना मिली है, जिसके चलते कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस कप्तान भी मौजूद हैं और सभी एजेंसियां मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.” जिलाधिकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मिर्जापुर से पहुंच रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जब जिलाधिकारी से पूछा गया कि क्या यह खदान पहले से बंद थी, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है. उन्होंने बताया, “घटना कैसे हुई, इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि खनन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं.”

इस बीच, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा, “जबकि आज भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती का कार्यक्रम था, लेकिन लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. मुआवजा दिलवाया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

मंत्री ने यह भी कहा कि जानकारी के अनुसार आज खदानों में काम बंद रहने की सूचना थी, लेकिन फिर भी बंद खदान में काम कैसे शुरू हुआ. यह बड़ा सवाल है और जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि घटना लगभग तीन बजे की है, लेकिन रेस्क्यू समय पर शुरू नहीं हो सका.

मंत्री संजीव सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग बारह लोग मौके पर काम कर रहे थे. मलबा हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि वास्तव में कितने लोग दबे हैं और लापरवाही किसकी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • देहरादून में 16 ठिकानों पर चार दिन चली IT की रेड, 10 करोड़ की नगदी और गहने जब्त

    Sun Nov 16 , 2025
    देहरादून। देहरादून (Dehradun) में शराब कारोबारियों और बिल्डरों (Liquor Traders and Builders) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की चार दिन तक चली छापेमारी शनिवार को पूरी हो गई। इन चार दिनों में छह कारोबारियों से 10 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण (Cash and Jewellery worth Rs 10 crore) जब्त किए गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved