img-fluid

UP: ‘ट्रैक्टर देंगे तो ही होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल; फिर जो हुआ…

July 04, 2025

बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में एक दूल्हे (Groom) ने शादी (Wedding) के दौरान दहेज में ट्रैक्टर (Tractor) की डिमांड कर दी. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई और शादी टूट गई. यह घटना बिजनौर की जन्नत कॉलोनी की है. वहीं, ये मामला पुलिस तक भी पहुंचा. लड़की पक्ष की ओर से मिली शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.

लड़की पक्ष के मुताबिक, पांच जुलाई शनिवार को बिजनौर की जन्नत कालोनी निवासी इफ्तेकार अहमद की बेटी फातिमा (Fatima) की बारात आनी थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थीं. तीन जुलाई को दुल्हन फातिमा के परिवार वालों ने दहेज का सारा सामान दूल्हे अनस के घर भिजवा दिया. लेकिन दूल्हा अनस के परिजन ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग रख दी.


दूल्हे की मांग सुनकर दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार ने कहा कि हमने दहेज में पहले ही छह लाख से ज्यादा का सामान दे दिया है, अब ट्रैक्टर की मांग पूरी करना हमारे बस की बात नहीं है. इस बात से दूल्हा और उसके परिवार वाले नाराज हो गए और वो रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगे. इस पर दुल्हन के पिता इफ्तेकार ने पुलिस थाने में पहुंच कर लड़केवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

अनस के परिजनों ने अचानक दहेज में एक ट्रैक्टर की मांग रख दी. फातिमा के पिता इफ्तेकार ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई और कहा कि उनकी हैसियत से बाहर है. इस बात से नाराज होकर दूल्हे अनस के परिवार वालों ने लड़की पक्ष से नाराजगी जताई और फातिमा के लिए कोई और लड़का देखकर निकाह करने को कह दिया. इसी कहासुनी में मामला इतना बिगड़ गया कि शादी हाथापाई और मारपीट में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग चोटिल हो गए.

मारपीट के बाद दूल्हे अनस ने निकाह करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर दूल्हे अनस और उसके सात परिवार वालों के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज करा दी.

Share:

  • लगभग आठ मदरसों और स्कूलों ने गलत जानकारी देकर सैकड़ों छात्रों के नाम पर हड़पे लाखों रुपए

    Fri Jul 4 , 2025
      अब इंदौर में अल्पसंख्यकों के नाम पर छात्रवृत्ति घोटाला पांच शिक्षण संस्थानों के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई इंदौर। जिले की पांच शैक्षणिक संस्थाओं (Educational Institutions) ने कक्षा आठवीं तक की मान्यता होने के बावजूद कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) के आवेदन कर शासन (Government) को ही चूना लगा दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved