
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव(Panchayat elections in Uttar Pradesh) में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona infection while on duty) से कई शिक्षकों की जान चली गई (Teachers Death)है. सूबे के जौनपुर (Jaunpur) जिले में डोली उठने से सात दिन पहले ही बेटी की अर्थी उठने की खबर से कोहराम मच गया है. पंचायत चुनाव ड्यूटी(Panchayat elections duty) में प्रशिक्षण के दौरान कोरोना संक्रमित(Corona Positive) हुई शिक्षिका स्वाति गुप्ता की मौत हो गई है. शादी से 7 दिन पूर्व स्वाति की मौत से उनके परिवार के लोग सदमे में हैं. परिवार के सदस्यों के आंसू थम नहीं रहे हैं. जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर कस्बे की रहने वाली शिक्षिका स्वाति गुप्ता बुलंदशहर में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं.
मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के गुड़हाई मोहल्ले में पूर्व प्राचार्य बंसी लाल गुप्ता के घर में 30 अप्रैल को बेटी की शादी की तैयारी शुरू हो गई थी. टेंट हाउस, कैटरिंग और बैंड बाजे के साथ-साथ सजावट आदि की व्यवस्था के लिए लोगों को जिम्मेदारियां दी जा चुकी थी. बस इंतजार था तो बेटी स्वाति का, जो बुलंदशहर जिले में पंचायत चुनाव की ड्यूटी करके घर आने वाली थी. परिवार वालों को कष्ट इस बात का है कि बेटी की डोली तो नहीं उठी लेकिन शादी के 7 दिन पहले अर्थी उठ गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved