• img-fluid

    UP : पीलीभीत में दबंगों ने BJP विधायक के भाई को पीट-पीटकर मार डाला, जानिए क्‍या था मामला

  • November 10, 2024

    पीलीभीत । यूपी (UP) के पीलीभीत जिले (Pilibhit district) में पूरनपुर भाजपा विधायक (BJP MLA) के चचेरे भाई (Cousins) की हत्या कर दी गई। विधायक की हत्या की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। जांच-पड़ताल में पता चला है कि विधायक के भाई की पोती को उसके पड़ोसी के रिश्तेदार जबरन ले जा रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विवाद में दबंगों ने विधायक के रिश्तेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसमें नौ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम की सीओ ने पहुंचकर जांच की है। चचेरे भाई की हत्या की खबर पाकर विधायक भी पहुंच गए। विधायक ने अस्पताल जाकर घायलों का भी हाल-चाल जाना। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।


    घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव उदरहा निवासी फूलचंद की 65 पुत्र कढ़ेरलाल की नाबालिग पौत्री शनिवार सुबह घर पर थी। आरोप है तभी पड़ोस के रहने वाले कोटेदार महेंद्र के रिश्तेदार पहुंचकर उसे ले जाने लगे। विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। शाम को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी झंडे और धारधार हथियार चलने से फूलचंद की मौत हो गई। दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने से भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद सीओ विशाल चौधरी, थाना प्रभारी दीपक कुमार ने गांव पहुंचकर पड़ताल की है।

    इसमें मृतक फूलचंद की बेटी सुआबोझ निवासी ज्योति, पुत्र राम सहाय, रिश्तेदार दियूरिया निवासी कालीचरन, शिव कुमार, सोनपाल और कोटेदार महेंद्र पक्ष की ओर से माया देवी, शालिनी, सौम्या, रानीगंज निवासी रिश्तेदार दीपक सहित दोनों पक्षों के लगभग आठ घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक का सभी सीएचसी में पहुंचाया गया। विधायक ने सीएचसी पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ कर घायलों का हाल जाना। विधायक के पुत्र रितुराज पासवान ने बताया कि मृतक के बाबा और पिताजी के बाबा में रिश्तेदारी रही है। सीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Share:

    चाट बेचने वाले भाइयों की शर्मनाक हरकत, नाबालिग को लखनऊ से दिल्‍ली ले जाकर किया गैंगरेप

    Sun Nov 10 , 2024
    नई दिल्‍ली । लखनऊ में चाट (Chaat in Lucknow)बेचने वाले दो भाइयों और उनके एक दोस्‍त की घिनौनी करतूत (A friend’s disgusting act)सामने आई है। माल से 15 वर्षीय किशोरी को दिल्ली (The teenager was sent to Delhi)ले जाकर चाट विक्रेता सगे भाइयों ने दोस्त संग गैंगरेप(Brothers gangraped a girl along with her friend) किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved