img-fluid

UP : रिटायर्ड लेखपाल ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया 36 बच्चों का यौन शोषण

January 13, 2021

उत्तर प्रदेश में उरई के रिटायर्ड लेखपाल ने 36 बच्चों के साथ हैवानियत की। नशीला पदार्थ पिलाकर वह बार-बार इनसे हैवानियत करता रहा, दो बच्चों के रिपोर्ट लिखाने के बाद सनसनीखेज मामला सामने आया। उरई के कोंच से भगत सिंह नगर निवासी रियार्ड लेखपाल राम बिहारी के खिलाफ मोहल्ले के दो बच्चों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनको काम के बहाने अपने घर बुलाया।

कोल्ड ड्रिंक के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर उनको अश्लील फिल्में दिखाईं और फिर उनका यौन शोषण किया। इन बच्चों के अनुसार उसने कई बार उनके साथ हैवानियत की। बुधवार सुबह रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसके लैपटाप और मोबाइल में 320 अश्लील वीडियो मिले, इसमें कई वीडियो कोंच के बच्चों के साथ ही बनाए गए हैं।

पुलिस की अब तक की छानबीन में सामने आया की उसने 36 बच्चों के साथ इसी तरह हैवानियत की है। इसके अलावा 2-3 गरीब महिलाएं भी हैं जिनको राशन कार्ड व अन्य काम के बहाने घर बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। इंस्पेक्टर कोंच इमराम खान के अनुसार छानबीन जारी है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि 50 बच्चों के साथ हैवानियत करने वाले बांदा के जेई की तरह इसने अश्लील वीडियो बना ऑनलाइन व्यापार किया है या नहीं। इंस्पेक्टर के अनुसार उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की ज रही है।

Share:

  • झाबुआ में कडक़नाथ, मुरैना में कबूतर, सतना में चमगादड़ों की मौत

    Wed Jan 13 , 2021
    बर्ड फ्लू ने मध्यप्रदेश में बढ़ाई चिंता भोपाल। मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल झाबुआ में जहां 2800 से ज्यादा कडक़नाथ चूजों की बर्ड फ्लू से मौत हो गई तो वहीं मुरैना के जौरा में कई कबूतरों एवं सतना के देवराजनगर इलाके में एक मंदिर परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved