बड़ी खबर

UP : बांदा जिले में स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर, 5 बारातियों की मौत, 6 घायल

बांदा (Banda) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda district) में भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सुबह चार बजे के बाद स्कार्पियो और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत (Death) और छह घायल (Injured) है। चित्रकूट के राजापुर से शादी समारोह से शामिल होकर वापस जा रहे थे। एक ही बारात की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मरने वाले पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के रहने वाले थे।


तिंदवारी थानाक्षेत्र के पपरेंदा मार्ग पर गुरुवार भोर चार बजे के बाद तेज रफ्तार बोलेरो और स्कार्पियो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सात गंभीर घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारनेवालों में निवाइच निवासी कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच और दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share:

Next Post

झारखंड : पलामू में दो गुट आपस में भिड़े, तोड़फोड़-आगजनी के बाद इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Thu Feb 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पलामू (Palamu) के पांकी में हुई दो गुटों के झड़प के बाद माहौल गरमाया हुआ है. घटना वाले पांकी प्रखंड में धारा 144 (section 144) लागू कर हालात पर काबू पाया गया है. स्थिति सामान्य होने पर घटना के नुकसान की तस्वीरें सामने आने लगी है. पांकी के मस्जिद से […]