img-fluid

यूपी : प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास ट्रेनी विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

January 21, 2026

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में केपी कॉलेज (KP College) के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेडिकल चौराहे के निकट स्थित एक तालाब में एक ट्रेनी विमान के गिर गया। घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रेनी विमान केपी कॉलेज के पास एक तालाब में जा गिरा। विमान से तेज आवाज आने के बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। हालांकि तालाब की गहराई अधिक नहीं थी, लेकिन उसमें भारी मात्रा में जलकुंभ (पानी में उगने वाली वनस्पति) मौजूद था, जिसने बचाव कार्य को थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना दिया।


  • स्थानीय नागरिकों ने बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया और विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। दोनों पायलटों को किसी भी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा है, जो राहत की बात है।

    घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

    Share:

  • इंदौर: सायबर फ्रॉड से बचनें के लिए पुलिस नें किये नये प्रयोग

    Wed Jan 21 , 2026
    इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे है। वही अब पुलिस कमिश्नर द्वारा कमिश्नरेट में आने वाले थानों को स्मार्ट बनाने के लिए सभी थाने के पुलिसकर्मियों को सायबर ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसका शुभारंभ पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह द्वारा बुधवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved